1. Home
  2. ख़बरें

Vegetables Expo : किसानों के लिए 9-11 अप्रैल तक आयोजित होगा महा-उत्सव, जानिए क्या कुछ है ख़ास

आपने ऑटो एक्सपो (Auto Expo), साइंस एंड टेक एक्सपो (Science and Tech Expo) और ना जाने कितने अन्य एक्सपो के बारे में सुना होगा देखा होगा, लेकिन आज हम जिस एक्सपो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो...

प्राची वत्स

यूँ तो आप कई एक्सपो का हिस्सा रह चुके होंगे. अक्सर लोग अपने व्यक्तित्व के हिसाब से यानी जिस चीज़ में उनकी रूचि रहती है उस एक्सपो का हिस्सा बनना पसंद करते हैं.

आपने ऑटो एक्सपो (Auto Expo), साइंस एंड टेक एक्सपो (Science and Tech Expo) और ना जाने कितने अन्य एक्सपो के बारे में सुना होगा देखा होगा, लेकिन आज हम जिस एक्सपो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो इन सबसे से काफी अलग और अनोखा है.

जी हाँ, यह ख़ास एक्सपो किसानों को मद्देनजर रखते हुए आयोजित किया जा रहा है. आपको बता दें कि किसान खुश रहकर कैसे उन्नति कर सकें इस दिशा में हरियाणा सरकार लगातार काम कर रही है और इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने बागवानी को और भी बेहतर बनाने के लिए सब्जी एक्सपो 9 से लेकर 11 अप्रैल तक आयोजित करने वाली है.  

इसमें किसानों की भागीदारी को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके, इस प्रयास में एक बार फिर कृषि जागरण हरियाणा सरकार के साथ खड़ा है. कृषि जागरण की टीम मौके पर पहुंचकर सब्जी एक्सपो में क्या कुछ होगा इसके बारे में किसान और आम नागरिक को अपडेट करती रहेगी. आपको बता दें कि यह आयोजन सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंदा में आयोजित किया जाएगा.

जीतने वाले किसानों को मिलेगा नगद ईनाम

हरियाण में आयोजित हो रहे इस एक्सपो का श्रेय उद्यान विभाग को जाता है. इस एक्सपो में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के कृषि व किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल हैं. इस एक्सपो का मुख्य उद्देश किसानों को बागवानी की नई तकनीक के बारे में जानकारी देना है और उन्हें इस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ाना है. इतना ही नहीं, उनके मनोबल को और भी अधिक बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सब्जी उत्पादक किसानों को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा. उद्यान विभाग के मुताबिक सब्जी एक्सपो में आलू, प्याज, टमाटर, गोभी, मिर्च, बेल वाली सब्जियां, हल्दी, अदरक, लहसुन, मशरूम समेत अन्य सब्जियों की उन्नत खेती करने वाले किसानों को नकद पुरस्कार उद्यान विभाग के तरफ से दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरी मिर्च पाउडर बनाने की तकनीक, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

7 अप्रैल तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

किसान भाई जो भी इस 8 वें सब्जी एक्सपो में सर्वश्रेष्ठ सब्जियों के प्रदर्शन में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए हरियाणा के उद्यान विभाग ने 7 अप्रैल तक का समय किसानों के लिए निर्धारित किया है. 

उद्यान विभाग के मुताबिक, किसान भाई रजिस्ट्रेशन का फॉर्म विभागीय साइट पर जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके उपरांत उसे भरकर सम्बंधित जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय में 7 अप्रैल तक जमा करना होगा, तभी जाकर वो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर नकद ईनाम जीत सकते हैं.

English Summary: A grand event of Vegetable Expo will be held in Haryana from April 9 to 11, 2022 Published on: 07 April 2022, 04:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News