1. Home
  2. ख़बरें

1 चार्ज में 650 किलोमीटर तक सड़कों पर दौड़ेगी ये गाड़ी, जानें इसकी विशेषताएं व लाभ

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की पहल की जा रही है. ऐसे में आज हम आपको सरकार की एक ऐसी पहल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें लोगों को सिर्फ फायदा ही फायदा मिलेगा.

रुक्मणी चौरसिया
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर  (ग्रीन हाइड्रोजन)
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (ग्रीन हाइड्रोजन)

देश को प्रदुषण रहित बनाने के लिए केंद्र सरकार अपनी एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रही है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने हाल ही में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन-आधारित उन्नत ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV), टोयोटा मिराई लॉन्च किया है.

अब बनेगा प्रदूषण रहित भारत (Now India will become pollution free)

जापानी भाषा में 'मिराई' (Mirai) शब्द का अर्थ 'भविष्य' होता है. ऐसे में गडकरी ने कहा कि "हाइड्रोजन द्वारा संचालित FCEV, सबसे अच्छे शून्य-उत्सर्जन समाधानों (Zero-emission solutions) में से एक है. वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है जिसमें पानी के अलावा कोई टेलपाइप उत्सर्जन नहीं है.

650 किलोमीटर तक चलेगी ये गाड़ी (This car will run for 650 km)

भारत तेजी से आर्थिक विकास हासिल करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा और कम कार्बन मार्ग के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने दावा किया है कि टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) हाइड्रोजन ईंधन सेल बैटरी (Hydrogen fuel cell battery) पैक द्वारा संचालित है और पांच मिनट के ईंधन भरने के समय के साथ एक बार चार्ज करने पर 650 किमी तक की दूरी प्रदान करने में सक्षम है.

ग्रीन हाइड्रोजन है कल का भविष्य (Green hydrogen is the future of the country)

गडकरी ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) अक्षय ऊर्जा और प्रचुर मात्रा में उपलब्ध बायोमास (Renewable energy and abundant biomass) से उत्पन्न की जा सकती है. उन्होंने आगे कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन की क्षमता का दोहन करने के लिए प्रौद्योगिकी की शुरूआत को अपनाने से भारत के लिए एक स्वच्छ और किफायती ऊर्जा भविष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM), इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) के साथ मिलकर दुनिया की सबसे उन्नत एफसीईवी टोयोटा मिराई का अध्ययन करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट कर रही है, जो भारतीय सड़कों और जलवायु परिस्थितियों में हाइड्रोजन पर चलती है.

इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister of Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puri), केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) और भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे (Heavy Industries Minister Mahendra Nath Pandey) भी मौजूद थे.

गडकरी ने पहले कहा था कि वह टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) का इस्तेमाल भी शुरू कर देंगे. इसके बाद कंपनी ने कहा कि टोयोटा मिराई को 2014 में लॉन्च किया गया था और यह दुनिया के पहले हाइड्रोजन ईंधन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक था.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने एक बयान में कहा कि "हम बहुत उत्साहित और आभारी हैं कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने दिल्ली में हो रहे इस पायलट अध्ययन के दौरान एफसीईवी मिराई के प्रचार के लिए सहमति दी है". कंपनी ने कहा कि उसका मानना ​​है कि इससे उन सभी हितधारकों को बहुत प्रोत्साहन और जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा जो हाइड्रोजन आधारित समाज की दिशा में काम करना शुरू कर रहे हैं.

इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि उन्होंने एनटीपीसी (NTPC) को दिल्ली से जयपुर के लिए हाइड्रोजन से चलने वाली बसें (Delhi to Jaipur Hydrogen Buses) शुरू करने का लक्ष्य दिया है.

English Summary: 650 km green hydrogen car, Green Hydrogen Car Toyota Mirai Published on: 17 March 2022, 04:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News