Free Vegetable Seeds: राजस्थान सरकार प्रदेश के कृषकों के लिए आए दिन कुछ न कुछ स्कीम के तहत उनकी आमदनी बढ़ाने की कोशिश करती रहती है. इसी सिलसिले में सरकार की तरफ से किसानों को उनकी संबंधित खेती के लिए सब्सिडी या फिर नि:शुल्क बीज की सुविधा (Free Seed Facility) देती रहती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में ऐलान किया है कि राज्य के करीब 20 लाख किसानों को फ्री में सब्जियों के बीज किट (Free Vegetable Seed Kit) उपलब्ध कराएगी. इस पर राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन (Rajasthan Horticulture Development Mission) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषक कल्याण कोष से लगभग 60 करोड़ रुपए की खपत होगी. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीज किट (Seed Kit) के प्रस्ताव को मंजूरी भी प्रदान कर दी है.
इन सब्जियों के मिलेंगे बीज
मिली जानकारी के मुताबिक, गहलोत की स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश के 5 लाख किसानों को करीब-करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में एकल फसल और 15 लाख किसानों को 100 वर्ग मीटर क्षेत्र के लिए कॉम्बो किचन गार्डन किट (Combo Kitchen Garden Kit) उपलब्ध करवाए जाएंगे. कोम्बो किचन गार्डन किट में खरीफ फसल (Monsoon crops) के लिए टिण्डा, भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टमाटर व बैंगन, रबी फसल (Winter crops) के लिए पालक, गाजर, मिर्च, मटर, मूली, टमाटर व बैंगन और जायद फसल (Zayed Crop) के लिए ककड़ी, टिण्डा, भिण्डी, लौकी व ग्वार के बीज आदि शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: काले टमाटर से बढ़ेगी किसानों की आमदनी, जानें इसकी खेती व खासियत
इसके अलावा खरीफ सीजन-2023 (Kharif Season-2023) के लिए 7 लाख, रबी सीजन 2023-24 (Rabi Season 2023-24) के लिए 11 लाख एवं जायद सीजन 2024 (Zayed Season- 2024) के लिए 2 लाख किट वितरण का लक्ष्य तय किया है. उल्लेखनीय है कि इस सब की चीजों की बात मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में घोषणा की थी.
Share your comments