1. Home
  2. ख़बरें

किसान को आरक्षण के सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को नागौर के मेड़ता सिटी में स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसान युवाओं बढ़ती नशाखोरी तथा कानून उल्लंघन की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए, उसके विरुद्ध आगाह किया. उन्होंने कहा कि "आज विश्व में भारत की आर्थिक प्रगति का डंका किसानों के पसीने के कारण बज रहा है".

KJ Staff
Vice President Jagdeep Dhankhar
Vice President Jagdeep Dhankhar

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ग्रामीण किसान युवाओं में बढ़ती नशाखोरी और क्षणिक सरल लाभ के लिए कानून के उल्लंघन की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आगाह किया कि कानून के साथ खिलवाड़ करना न सिर्फ उनके लिए महंगा पड़ेगा बल्कि ग्रामीण किसान समुदाय को भी बदनाम करेगा. उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं होतादेर सवेर कानून का शिकंजा अवश्य कसेगा. उपराष्ट्रपति ने रविवार को नागौर के मेड़ता सिटी में स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर संबोधित करते हुए ये बाते कही.

कृषि आयोग के अध्यक्ष के रूप में नाथूराम मिर्धा के योगदान को याद करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने सर छोटूरामकिसान केसरी बलदेव मिर्धा और चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करने का कार्य किया. इस अवसर की तुलना उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के अवसर से की. उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे नाथूराम मिर्धा के स्वप्न को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा कि किसान कौम के लिए आरक्षण की लड़ाई कठिन थी जिसमें स्वयं उनका भी योगदान रहा लेकिन आज उसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कृषि, ग्रामीण विकास और सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों का अधिकार है. धनखड़ ने किसान युवाओं से कृषि और ग्रामीण विकास के मार्ग पर चलने का आह्वाहन किया. कुछ वर्गों द्वारा पुराने ट्रैक्टरों को हटाए जाने का विरोध किए जाने का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसानों ने सदैव परिवर्तन को आगे बढ़ कर अपनाया है. हमें चाहिए कि आज दुनिया में जो हो रहा है हम उससे भी आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें: समझ जाओगे किसान का दर्द

भारत के आर्थिक विकास में कृषि के महत्व की चर्चा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि विश्व में भारत की आर्थिक प्रगति का डंका किसानों के पसीने के कारण ही बज रहा है.

English Summary: Farmers are seeing positive results of reservation: Vice President Jagdeep Dhankhar Published on: 15 May 2023, 10:31 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News