Hi, NewsWrap for September 27, 2022

  • नए पोर्टल से व्यापारियों को 20 रुपये सस्ता मिला सेब, बिचौलियों की हुई छुट्टी

     

    केंद्र सरकार ने बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए E-NAM पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल का फायदा यह हुआ है कि राज्य के व्यापारियों ने पोर्टल से ही 15 से 20 रुपये सस्ता सेब मंगा लिया है. झारखंड के व्यापारियों ने E- NAM पोर्टल से सेब की खेप मंगाई थी. सेब का पहला लॉट झारखंड पहुंच गया है. यह 60 से 65 रुपये प्रति किलो मिलता था, जो कि 45 रुपये किलो ही व्यापारियों को मिल गया है. धनबाद बाजार समिति से जुड़े व्यापारियों ने इस पर खुशी जाहिर की है.

  • ET Auto Farm Equipment Summit 2022 का 3rd Edition होगा आयोजित, कृषि के विकास पर कि जाएगी चर्चा

    ET Auto Farm Equipment Summit 2022 का 3rd Edition 28 sep को दिल्ली के the lalit hotel में आयोजित किया जाएगा जिसमें मौजूदा मुद्दों, नई और उभरती प्रौद्योगिकियों, विकास और बाजार के अवसरों पर चर्चा की जाएगी. आपको बता दें कि यहां दुनिया के विभिन्न हिस्सों के उद्योग जगत के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे.

  • कृषि मंत्री तोमर ने किया NSC के जैविक बीज फार्म का शिलान्यास, अब सुधरेगा किसानों का आर्थिक स्तर

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में मुरैना में राष्ट्रीय बीज निगम के जैविक बीज फार्म का शिलान्यास किया. जहां मध्य प्रदेश के किसानों को तिलहन के नए जैविक बीज उपलब्ध कराए गए. भविष्य में इस फार्म से किसानों को  उच्च उपज देने वाले बीज मिलेंगे साथ ही उनका सामाजिक-आर्थिक स्तर भी सुधरेगा. इस मौके पर तोमर ने घोषणा की कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने राष्ट्रीय चंबल वन्य जीव अभयारण्य की 207 हेक्टेर. भूमि डी-नोटिफिकेशन करने की अनुशंसा का बड़ा फैसला लिया है. यह क्षेत्र राजस्व भूमि होने से रेत की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर होगी, जिससे रोजगार भी बढ़ेंगा.

  • AgriGate 2022 सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन, कृषि ई-गवर्नेंस पर की गई चर्चा

    27 सितंबर को कोलकाता के वेबल भवन में कृषि क्षेत्र में हितधारकों के लिए नए मूल्य प्रस्तावों और समाधानों को जोड़ने के लिए AgriGate 2022 सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें उन्नत कृषि, कृषि ई-गवर्नेंस, कृषि इनपुट आउटपुट नेटवर्क और आपूर्ति श्रृंखला नवाचारों के डिजिटलीकरण पर चर्चा की गई गौरतलब है यहां krishi jagran भी media partner के तौर पर मौजूद रहा बता दें कि NASSCOM और InGreens  भारत की आईटी उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली और देश में सबसे तेजी से विविधता लाने वाली AgTech कंपनीयां हैं.

  • मुफ्त में शुरू करें व्यापार, क्यू आर कोड स्कैन कर पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन, नहीं देना होगा कमीशन

    कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने पूर्ण रूप से स्वदेशी व भारतीय लागत से पोर्टल बनाया है. इसका नाम भारत ई मार्ट है. इसे दीवाली पर लांच करने की योजना है. लेकिन फेस्टिवल सीजन को देखते हुए समय से पहले ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. इस पर बिहार समेत पूरे देश में एक साथ रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. बता दें कि बिहार में पहले दिन लगभग 500 व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

On the news

27 September 2022

That's it for for 27 September 2022