1. Home
  2. ख़बरें

ट्रैक्टर की खरीद पर मिल रही है 51 हजार की छूट, आज ही करें बुकिंग

अगर आप किसान हैं, तो इस त्योहारी सीजन में ट्रैक्टर खरीद सकते हैं, क्योंकि अभी ट्रैक्टर की खरीद पर खासा ऑफर दिया जा रहा है, जानें आप भी कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं...

निशा थापा
big discount on tractor
big discount on tractor

त्योहारी सीजन शुरू होते ही हर जगह खरीददारी पर बंपर छूट दी जा रही है. फिर वो चाहे ई- कॉमर्स साइट हो या ट्रैक्टर कंपनी. बता दें कि इस त्योहारी सीजन किसानों का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. ट्रैक्टर कंपनिया किसानों को ध्यान में रखते हुए कई ऑफर लॉच कर रही हैं. 

ऐसे में कंपनियां किसानों के लिए एक्सचेंज ऑफर, कॉम्बो ऑफर, फाइनेंस ऑफर व कीमत में छूट पर दे रही हैं. आज हम आपको एस्कॉर्ट्स कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस त्योहारी सीजन ट्रैक्टरों की खरीद पर 51 हजार रुपए तक की छूट दे रही है.

एस्कॉर्ट्स के “ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार”

एस्कॉर्ट्स कंपनी ट्रैक्टरों की खरीद पर 51 हजार रुपए की छूट अपने कुछ खास किसानों को ही दे रही है. तो वहीं दूसरी तरफ 10 हजार रुपए की छूट हर किसान को मिलनी तय है. इस ऑफर को “ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार” नाम दिया गया है. यदि कोई भी किसान पावरट्रैक या फार्मट्रैक में से कोई भी ट्रैक्टर की खरीदी करते हैं तो उन्हें छूट का लाभ मिलेगा. कंपनी का यह खास ऑफर 18 सितंबर से 27 सितंबर तक ही है.

ऑफर की खास बातें

  •  “ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार” के तहत हर दिन एक लक्की ड्रा निकाला जाएगा.

  •  ट्रैक्टरों का सबसे बड़ा त्यौहार” ऑफर के तहत 11 हजार रुपए के साथ ट्रैक्टर की बुकिंग करवा सकते हैं.

  • ट्रैक्टर की बुकिंग के ग्राहकों को 51 हजार रुपए की रसीद दी जाएगी.

  • बता दें कि रोजाना 20 लक्की  विजेताओं को 51 हजार* रुपए तक की यह रसीद मिलेगी.

यह भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days Sale में इन प्रोडक्ट्स की खरीददारी पर मिलेगी 75 से 80% की छूट

  • ट्रैक्टर की डिलीवरी के वक्त ग्राहकों को 51 हजार रूपए कम चुकाने होंगे.

  • जबकि अन्य ग्राहकों को 21 हजार रुपए की निश्चित राशि की रसीद मिलेगी. 

  • इस ऑफर  का लाभ केवल एस्कॉर्ट्स के पावरट्रैक और फार्मट्रैक ट्रैक्टरों पर ही दिया जाएगा.

English Summary: 51 thousand discount is available on the purchase of tractor, book today Published on: 27 September 2022, 05:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News