1. Home
  2. ख़बरें

Delhi में धारा 144 लागू, अगले 60 दिनों तक इस इलाके के पास प्रदर्शन पर प्रतिबंध, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास अगले 60 दिनों तक किसी भी प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दी गई हैं.

अनामिका प्रीतम
Section 144 implemented in Delhi
Section 144 implemented in Delhi

दिल्ली के ओखला इलाके में पुलिस-प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. इसके बाद से जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों और शिक्षकों से परिसर और उसके आसपास समूह में इकट्ठा नहीं होने का आदेश जारी किया है.

यूनिवर्सिटी ने दिल्ली पुलिस द्वारा ओखला में धारा 144 लगाने का हवाला देते हुए कहा है कि छात्रों और शिक्षकों से 17 नवंबर तक परिसर और परिसर के बाहर समूह बना कर इकट्ठा होने या किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन में हिस्सा ना लेने की हिदायत दी जाती है.

बता दें कि सोमवार को जारी एक नोटिस के मुताबिक, विश्वविद्यालय के मुख्य प्रॉक्टर ने कहा कि जामिया नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने सूचित किया है कि 19 सितंबर से प्रतिबंध लगाए गए हैं, क्योंकि उन्हें ऐसी सूचना मिली थी कि कुछ लोग या समहू शांति व्यवस्था खत्म करने के लिए किसी प्रतिकूल गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही एसएचओ ने आगे कहा कि 17 नवंबर तक पूरे ओखला (जामिया नगर) क्षेत्र में पाबंदिया लागू रहेंगी.

ये भी पढ़ें: Kisan protest part 2: क्या दिल्ली में फिर से होगा किसान आंदोलन? सीमाओं पर सुरक्षाबल तैनात, जानें ताजा हालात

क्या है धारा 144?

सीआरपीसी की धारा 144 एक क्षेत्र में 5 या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने का काम करती है. इसे लगाने का मकसद इलाके में शांति कायम करना या किसी आपात स्थिति से बचाना है. धारा 144 लगाने के बाद जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाओं को भी कई बार बंद किया जा सकता है. इसका उल्लंघन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की के तहत दंडनीय भी माना गया है.

 

English Summary: Section 144 implemented in Delhi, ban on demonstration near this area for the next 60 days, know the big reason behind it Published on: 27 September 2022, 05:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News