1. Home
  2. मशीनरी

Under 50 HP Top 5 Tractors: खेती के लिए 50 HP में आने वाले 5 शक्तिशाली ट्रैक्टर्स, जो हर काम बनाते हैं आसान

Top 5 Tractors In 50 HP Range: भारत में खेती के लिए 50 HP तक के टॉप 5 ट्रैक्टर्स, जो पावरफुल इंजन, बेहतर माइलेज और मजबूत डिजाइन के साथ आते हैं और किसानों के लिए खेती के हर काम को आसान बनाते हैं.

मोहित नागर
Under 50 HP Top 5 Tractors
खेती के लिए 50 HP में आने वाले 5 शक्तिशाली ट्रैक्टर्स (Pic Credit - i stock photo)

Under 50 HP Top 5 Tractors: भारत में खेती करने वाले अधिकतर किसान 50 हॉर्स पावर (HP) वाले ट्रैक्टर को ही प्राथमिकता देते हैं. ये ट्रैक्टर खेती के कई बड़े और महत्वपूर्ण कामों को आसानी से पूरा कर देते हैं. 50 HP ट्रैक्टर के साथ किसान लगभग सभी खेती के उपकरण आराम से चला सकते हैं. यदि आप भी अपनी खेती के लिए 50 HP ट्रैक्टर खरीदने का सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको भारत में उपलब्ध 50 एचपी में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टरों की जानकारी और उनके फीचर्स लेकर आए हैं.

1. स्वराज 744 एक्स टी (Swaraj 744 XT)

स्वराज 744 XT ट्रैक्टर में 3478 सीसी क्षमता का 3 सिलेंडर Water Cooled इंजन लगा है, जो 50 HP की पावर जनरेट करता है. इसकी मैक्सिमम पीटीओ पावर 44 HP है. यह ट्रैक्टर 2000 RPM पर काम करता है. इसकी लोडिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है और इसका व्हीलबेस 2250 मिमी का है. स्वराज 744 XT में पावर स्टीयरिंग और 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर हैं. यह 2WD ड्राइव में आता है. फ्रंट टायर 6.0 X 16 / 7.50 X 16 और रियर टायर 14.9 X 28 के हैं. इसकी कीमत 6.98 लाख से 7.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है और कंपनी 6 साल की वारंटी भी देती है.

2. मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप (Massey Ferguson 7250 Power Up)

मैसी फर्ग्यूसन 7250 में 2700 सीसी क्षमता का 3 सिलेंडर Water Cooled इंजन है, जो 50 HP पावर देता है. इसकी मैक्स पीटीओ पावर 44 HP है और इंजन 2100 RPM पर चलता है. इसका व्हीलबेस 1930 मिमी है और लोडिंग क्षमता 1800 किलोग्राम है. यह ट्रैक्टर मेकैनिकल/पावर स्टीयरिंग के साथ 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स से लैस है. 2WD ड्राइव के साथ, इसके फ्रंट टायर 6.00 X 16 / 7.5 X 16 और रियर टायर 13.6 X 28 / 14.9 X 28 हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.70 लाख से 8.16 लाख रुपये है और 2 साल की वारंटी भी मिलती है.

3. महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस (Mahindra 585 DI SP Plus)

महिंद्रा 585 DI SP Plus में 4 सिलेंडर एक्स्ट्रा लॉन्ग स्ट्रोक (ELS) इंजन लगा है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. इसकी मैक्स पीटीओ पावर 45 HP है और इंजन 2100 RPM पर काम करता है. इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है. यह ट्रैक्टर डुअल एक्टिंग पावर/मैनुअल स्टीयरिंग के साथ 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स में आता है. यह भी 2WD ड्राइव है और रियर टायर 14.9 x 28 / 13.6 x 28 दिए गए हैं. महिंद्रा 585 DI SP Plus की कीमत 6.80 लाख से 7.10 लाख रुपये के बीच है और 6 साल की वारंटी भी मिलती है.

4. कुबोटा एमयू 5502 (Kubota MU 5502)

कुबोटा MU 5502 में 2434 सीसी का 4 सिलेंडर Liquid cooled इंजन है, जो 50 HP की पावर देता है. इसकी मैक्स पीटीओ पावर 47 HP है और इंजन 2200 RPM पर चलता है. इसकी लोडिंग क्षमता 2100 किलोग्राम है और व्हीलबेस 2250 मिमी के करीब है. इस ट्रैक्टर में पावर (हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग) स्टीयरिंग और 12 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियर हैं. यह 2WD ड्राइव में आता है, फ्रंट टायर 7.5 x 16 / 6.5 x 20 और रियर टायर 16.9 x 28 हैं. इसकी कीमत 9 लाख से 11 लाख रुपये के बीच है और 5 साल की वारंटी मिलती है.

5. जॉन डियर 5050 ई (John Deere 5050 E)

जॉन डियर 5050 E में 3 सिलेंडर Coolant cool with overflow reservoir इंजन लगा है, जो 50 HP पावर देता है. इसकी मैक्स पीटीओ पावर 42.5 HP है और इंजन 2400 RPM पर चलता है. इसका व्हीलबेस 2050 मिमी है और लोडिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है. इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग के साथ 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स दिया गया है. यह 2WD ड्राइव में आता है. फ्रंट टायर 6.00 x 16 / 7.50 x 16 और रियर टायर 14.9 x 28 / 16.9 x 28 हैं. जॉन डियर 5050 ई की कीमत 8.10 लाख से 8.70 लाख रुपये एक्स शोरूम है और 5 साल की वारंटी मिलती है.

English Summary: top 5 best tractors under 50 horsepower for farming powerful and reliable agriculture machinery Published on: 28 May 2025, 03:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News