1. Home
  2. मशीनरी

Top 3 Tractors Under 5 Lakh: भारत के 5 लाख में आने वाले टॉप 3 मिनी ट्रैक्टर, जानें फीचर्स

5 Lakh Main Aane Wale Tractors: यदि आप भी छोटी खेती या बागवानी के लिए सस्ता और पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए भारतीय मार्केट में 5 लाख से कम कीमत में आने वाले टॉप 3 ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

मोहित नागर
भारत के 5 लाख में आने वाले टॉप 3 मिनी ट्रैक्टर
भारत के 5 लाख में आने वाले टॉप 3 मिनी ट्रैक्टर

Under 5 Lakh Top 3 Tractors: खेती के काम करने के लिए किसानों को कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग करते हैं. इनमें सबसे जरूरी ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ भी खेती के कई कठिन कामों को कम समय में आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी छोटी खेती या बागवानी के लिए सस्ता और पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए भारतीय मार्केट में 5 लाख से कम कीमत में आने वाले टॉप 3 ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में भारत में 5 लाख से कम कीमत में आने वाले टॉप 3 ट्रैक्टर्स (Under 5 Lakh Top 3 Tractors) के फीचर्स और कीमत जानें.

1. महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर (Mahindra Yuvraj 215 NXT Tractor)

महिंद्रा ट्रैक्टर्स के इस युवराज सीरीज वाले 215 NXT ट्रैक्टर में आपको 864 सीसी कैपेसिटी वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 15 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी के ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 12 एचपी है. इस महिंद्रा युवराज ट्रैक्टर की लिफ्टिंगद क्षमता 780 किलोग्राम रखी गई है. यह ट्रैक्टर Mechanical (Single Drop Arm- Steering Column) स्टीयरिंग के साथ आता है और इसमें 8 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18.6 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 3.29 लाख से 3.50 लाख रुपये रखा गया है.

ये भी पढ़ें: गर्मी में ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीट होने से कैसे बचाएं, पढ़े पूरी पोस्ट!

2. आयशर 242 ट्रैक्टर (Eicher 242 Tractor)

आयशर कंपनी के इस सबसे पॉपुलर 242 ट्रैक्टर में आपको 1557 सीसी कैपेसिटी वाला सिंगल सिलेंडर में Air Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 21.3 एचपी है. आयशर कंपनी के इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1220 किलोग्राम रखी गई है. यह आयशर ट्रैक्टर Mechanical स्टीयरिंग के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है. आयशर 242 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाता है. भारत में आयशर 242 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.05 लाख से 4.40 लाख रुपये रखी गई है.

3. स्वराज 717 ट्रैक्टर (Swaraj 717 Tractor)

स्वराज कंपनी का यह 717 ट्रैक्टर 863.5 CC क्षमता वाले सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन के साथ आता है, जो 15 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 9 एचपी है. स्वराज 717 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 780 किलोग्राम रखी गई है. यह ट्रैक्टर Mechanical स्टीयरिंग के साथ आता है और इसमें 6 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. स्वराज 717 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. भारत में स्वराज 717 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख से 3.49 लाख रुपये रखी गई है.

English Summary: top 3 mini tractors under 5 lakhs in India Published on: 22 May 2024, 06:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News