1. Home
  2. मशीनरी

Tractor Tips: गर्मी में ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीट होने से कैसे बचाएं, पढ़े पूरी पोस्ट!

Tractor Overheat Problem: सही तरीके से गर्मियों में ट्रैक्टर की देखभाल ना करने से कई समस्याएं आने लगती है. खेतों में काम या सफर करने के दौरान बड़ी परेशानी होने का खतरा बढ़ जाता है, जिसमें इंजन के ओवरहीट होना भी शामिल है.

मोहित नागर
ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीट होने से ऐसे बचाएं (Picture Credit - Adobe Stock)
ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीट होने से ऐसे बचाएं (Picture Credit - Adobe Stock)

Tractor Engine Overheating: देश के सभी राज्यों में गर्मी का कहर जारी है, इस तरह के मौसम में अपने वाहनों की सही तरीके से देखभाल सभी को करनी चाहिए. ऐसा ना करने पर ट्रैक्टर में समस्याएं आने लगती है और खेतों में काम या सफर करने के दौरान बड़ी परेशानी होने का खतरा बढ़ जाता है, जिसमें इंजन के ओवरहीट होना भी शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं, ट्रैक्टर के इंजन को कुछ बातों को ध्यान में रखकर ओवरहीट होने से बचाया जा सकता है.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में गर्मी के मौसम में इंजन को ओवरहीट (engine overheat) होने से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.

कूलेंट को करें चेक (Check The Coolant)

गर्मी के मौसम में अधिकतर किसानों के सामने ट्रैक्टर के इंजन का तापमान बहुत ज्यादा होने की समस्या आती है, जिससे कई बड़ी परेशानियां खड़ी हो जाती है. ट्रैक्टर निर्माता अपने वाहन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कूलेंट का उपयोग करते हैं. बता दें, कूलेंट इंजन के तापमान को सामान्‍य बनाए रखता है. लेकिन कभी-कभी यह खराब भी हो जाता है, जिससे इंजन ओवरहीट होना शुरू हो जाता है. इसलिए आपको इसके समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. खासतौर से गर्मी के मौसम में ट्रैक्टर को चलाने से पहले उसके कूलेंट को चेक कर लेना चाहिए. यदि कूलेंट खराब है, तो आपको इसे बदल लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 6 साल की वारंटी में 50 एचपी का सुपर प्लस ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

कूलेंट की लीकेज करें चेक (Check Coolant Leakage)

ट्रैक्टर के इंजन का ओवरहीट होने की सबसे आम वजह कूलेंट की लीकेज होना होता है. यदि ट्रैक्टर का कूलेंट कई दिनों से लीक हो रहा है, तो फिर खेतों में काम करते वक्त ओवरहीट की दिक्कत आ सकती है. इसलिए कोशिश करें कि सफर को शुरू करने से पहले इंजन के आसपास लीकेज को चेक करें. यदि ट्रैक्टर के इंजन के आसपास कूलेंट कही से लीकेज करे, तो आपको इसे किसी मैकेनिक से ठीक करवाना चाहिए.

रेडिएटर को हमेशा रखें साफ (Always Keep The Radiator Clean)

ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए कूलेंट काम करता है. लेकिन आपको बता दें, कूलेंट को ठंडा रखने के लिए ट्रैक्टर में रेडिएटर दिया जाता है. रेडिएटर जालीदार होता है, जिससे कूलेंट जल्‍दी ठंडा होता है और इंजन के तापमान को कम रखता है. ऐसे में किसानों को ट्रैक्टर के रेडिएटर को साफ रखना चाहिए.

ब्रेक का इस्तेमाल (Use Of Brakes)

किसानों को खेतों में लागातर ट्रैक्टर से काम करने के साथ हमेशा एक बार ब्रेक जरूर लगाना चाहिए. इससे ट्रैक्टर के इंजन को ओवरहीटिंग से बचाया जा सकता है. तेज गर्मी में यदि आप लगातार बिना ब्रेक लगाए खेतों में काम करते हैं, तो इससे इंजन के ओवरहीट होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

English Summary: tractor tips prevent tractor engine overheating problem in summer Published on: 22 May 2024, 12:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News