लग्जरी का मतलब कार, बाइक और घर से लगाया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी लग्जरी का मतलब होता है. आज हम आपको लग्जरी ट्रैक्टर के बारे में बताते हैं। सुनकर हैरान रह गए. लेकिन ये सच है... इस लग्जरी ट्रैक्टर की कीमत जानकर आप सोच में डूब जाएंगे.
तो चलिए इस लग्जरी कार के बारे में आपको बताते हैं. आखिर ये ट्रैक्टर कौन सी बला है. केस IH ऑप्टम 270 CVX मॉडल का यह ट्रैक्टर किसी लग्जरी कार से कम नहीं है.आखिर हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि इस ट्रैक्टर की कीमत 1 करोड़ 68 लाख रुपए है। यह ट्रैक्टर 18.7 फीट ऊंचा और इसका वजह 10500 किलो है.
इस ट्रैक्टर का इंजन 2100rpm पर 271 हॉर्स पावर जनरेट करता है. यह इतना पावरफुल है कि 11 हजार किलो का वजन उठा सकता है. इसकी टॉप स्पीड करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इसमें डुअल क्लच गियर सेट के साथ बेहद पावरफुल 6.7 लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है. 4 व्हील ड्राइव इस ट्रैक्टर में 6 सिलेंडर इंजन और 4 स्टेज कन्टीन्युअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन लगा है. यह लग्जरी ट्रैक्टर को किसी कार से कम नहीं है.
यह खबर भी पढ़ें : आ गया 10 एचपी का सबसे सस्ता ट्रैक्टर, पढ़िए क्या है खासियत
इसको जो भी देखता है, देखता ही रह जाता है. किसी को भरोसा नहीं होता है. लेकिन ऐसा ट्रैक्टर है.
ऐसी ही कृषि मशीनरी सम्बंधित ख़बरों की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहें हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...
Share your comments