1. Home
  2. मशीनरी

Swaraj Gyrovator SLX: बेहतरीन फीचर्स वाला मजबूत रोटावेटर, जो है हर प्रकार की मिट्टी के लिए पर्याप्त

Swaraj Gyrovator SLX Rotavator: यदि आप भी खेती के लिए मजबूत और टिकाऊ रोटावेटर खरीदने का लान बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज जायरोवेटर एसएलएक्स रोटावेटर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. स्वराज के इस रोटावेटर में आपको 3 मॉडल्स देखने को मिल जाते हैं, जिनमें SLX-150, SLX-175 और SLX-200 शामिल है.

मोहित नागर
बेहतरीन फीचर्स वाला मजबूत स्वराज रोटावेटर
बेहतरीन फीचर्स वाला मजबूत स्वराज रोटावेटर

Swaraj Gyrovator SLX Rotavator: खेतीबाड़ी के काम करने के लिए किसानों को कई तरह के कृषि यंत्रों या उपकरणों की आवश्यकता होती है. किसान उपकरण के साथ भी खेती के बड़े कामों को कम लागत और कम समय में पूरा कर सकते हैं. कृषि उपकरण खेती में अपनी अलग अलग भूमिका निभाते हैं, इन्हीं में से एक रोटावेटर भी है. रोटावेटर खेती को सुगम बनाने के साथ साथ लागत भी कम करता है, जिससे फसल की अच्छी पैदावार होती है और किसान का मुनाफा बढ़ाता है. यदि आप भी खेती के लिए मजबूत और टिकाऊ रोटावेटर खरीदने का लान बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज जायरोवेटर एसएलएक्स रोटावेटर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. स्वराज के इस रोटावेटर में आपको 3 मॉडल्स देखने को मिल जाते हैं, जिनमें SLX-150, SLX-175 और SLX-200 शामिल है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Swaraj Gyrovator SLX Rotavator की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

स्वराज जायरोवेटर एसएलएक्स की विशेषताएं (Swaraj Gyrovator SLX Specifications)

स्वराज जायरोवेटर एसएलएक्स रोटावेटर सभी प्रकार की मिट्टी में जुताई का काम काफी अच्छी तरह से कर सकता है. इस स्वराज रोटावेटर में आपको 36, 42, 48 और 60 ब्लैड देखने को मिल जाती है. कंपनी के इस रोटावेटर को संचालित करने के लिए ट्रैक्टर की इम्प्लीमेंट पावर 45 से 60 एचपी पावर होनी चाहिए. स्वराज के इस जायरोवेटर रोटावेटर में Gear Drive ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी का यह रोटावेटर Multispeed: 4 Speed गियरबॉक्स के साथ आता है. इस स्वराज रोटावेटर को 1.50 मीटर, 1.75 मीटर, 2.0 मीटर  और 2.5 मीटर में निर्मित किया गया है. स्वराज के इस रोटावेटर में विभिन्न प्रकार के उपयोग के लिए Multiple depth adjuster दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 70 एचपी में पावरफुल कंबाइन मिनी हार्वेस्टर, जानें फीचर्स और कीमत

स्वराज जायरोवेटर एसएलएक्स के फीचर्स (Swaraj Gyrovator SLX Features)

स्वराज जायरोवेटर एसएलएक्स रोटावेटर के साथ किसान पुरानी फसलों के अवशेषों को कम समय में हटाकर, मिट्टी को खेती के लिए तैयार कर सकते हैं. कंपनी के इस रोटावेटर का आप किसी भी फसल के लिए उपयोग कर सकते हैं. इस स्वराज रोटावेटर के साथ गीली और सूखी दोनों प्रकार की मिट्टी में एफिशिएंट तरीके काम किया जा सकता है. किसान इस रोटावेटर के साथ बीज बुआई के काम को बी कम समय में पूरा कर सकते है. खेत में इस रोटावेटर को आसानी से घुमाने के लिए इसका मिनिमम टर्निंग रेडियस रखा गया है. कंपनी का यह रोटावेटर बाक्स कवर के साथ आता है, जिससे खेतों में काम करते वक्त इसका गियरबॉक्स सुरक्षित रहता है.

स्वराज जायरोवेटर एसएलएक्स की कीमत (Swaraj Gyrovator SLX Price)

भारत में स्वराज जायरोवेटर एसएलएक्स रोटावेटर की कीमत 85 हजार से 1.00 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने इस Swaraj Gyrovator SLX Rotavator के साथ 1 साल की वारंटी देती है.

English Summary: swaraj gyrovator slx rotavator price advance features swaraj rotavator ki kimat Published on: 09 April 2024, 05:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News