1. Home
  2. मशीनरी

Preet 749 Combine: 70 एचपी में पावरफुल कंबाइन मिनी हार्वेस्टर, जानें फीचर्स और कीमत

Preet 749 Combine Harvester: अगर आप भी खेती के लिए हार्वेस्टर खरीदने का प्लान बना रहे है, तो आपके लिए प्रीत 749 कंबाइन हार्वेस्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी के इस कंबाइन हार्वेस्टर में 70 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है.

मोहित नागर
Preet 749 Combine Harvester - : 70 एचपी में पावरफुल कंबाइन मिनी हार्वेस्टर
Preet 749 Combine Harvester - : 70 एचपी में पावरफुल कंबाइन मिनी हार्वेस्टर

Preet 749 Combine Harvester: खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है, जो किसानों के काम को आसान बनाने के साथ-साथ सुगम भी बनाते हैं. इन्हीं उपकरणों में से एक हार्वेस्टर भी है, जो फसलों को काटने, उठाने और प्रसंस्करण करने का काम करते हैं. इसका उपयोग किसान खेतों में फसलों को बड़ी स्केल पर प्राप्त करने के लिए करते हैं, जिससे खेती के कामों को तेजी से और कम समय में किया जा सकता है. अगर आप भी खेती के लिए हार्वेस्टर खरीदने का प्लान बना रहे है, तो आपके लिए प्रीत 749 कंबाइन हार्वेस्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी के इस कंबाइन हार्वेस्टर में 70 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है.

आज हम आपको कृषि जागरण की इस पोस्ट में Preet 749 Combine Harvester की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

प्रीत 749 कंबाइन की विशेषताएं (Preet 749 Combine Specifications)

  • प्रीत के इस मिनी कंबाइन हार्वेस्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला water cooled इंजन देखने को मिल जाता है
  • इस मिनी हार्वेस्टर के इंजन से 70 हॉर्स पावर जनरेट होती है
  • कंपनी का यह मिनी कंबाइन हार्वेस्टर 2200 आरपीएम उत्पन्न करने वाले इंजन के साथ आता है.
  • प्रीत 749 कंबाइन हार्वेस्टर में 125 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.
  • कंपनी के इस मिनी हार्वेस्टर के कटर बार की चौड़ाई 9 फीट रखी गई है.
  • प्रीत कंबाइन 749 एक मल्टी क्रॉप मास्टर कंबाइन हार्वेस्टर है.

ये भी पढ़ें: इन कृषि उपकरणों के साथ जुताई होगी आसान, सिंचाई में होगी 40% तक पानी की बचत

प्रीत 749 कंबाइन के फीचर्स (Preet 749 Combine Features)

प्रीत के इस मिनी हार्वेस्टर में आपको Tilt Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो स्मूथ ड्राइव प्रदान करत है. कंपनी के इस कंबाइन हार्वेस्टर में Heavy Duty 5 Speed Single Lever गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. यह हार्वेस्टर Stainless Steel Elevators के साथ आता है और इसका मेंटेनेंस करना काफी आसान है. किसान इस मिनी हार्वेस्टर का उपयोग गीले और नरम क्षेत्रों में अच्छी स्पीड के साथ कर सकते हैं. यह मिनी कंबाइन हार्वेस्टर थोड़ी गीली, जमी हुई या थ्रेशिंग करने में कठिन फसलों के लिए अनुकूल है. प्रीत के इस हार्वेस्टर का उपयोग गेहूं, धान, सोयाबीन, सूरजमुखी और सरसों समेत कई फसलों में किया जा सकता है.

प्रीत 749 कंबाइन की कीमत (Preet 749 Combine Price)

भारत में प्रीत 749 कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत 25.50 लाख रुपये रखी गई है. प्रीत कंबाइन मिनी हार्वेस्टर को लेटेस्ट टॉक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया गया है, जिससे हार्वेस्टिंग के बाद फसल को सफाई से निकाला जा सके और अच्छे से रखरखाव हो जाए.

English Summary: preet 749 combine harvester price features preet mini harvester powerful Published on: 09 April 2024, 04:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News