Top 4 Plant Protection Equipment: खेती में किसान कई प्रकार के कृषि यंत्रो का उपयोग करते हैं. उपकरणों का खेती में अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. इनमें पौध संरक्षण उपकरण भी खास महत्व रखते हैं. आपको बता दें, पौध संरक्षण यंत्र फसलों और पौधों पर कीटनाशक एवं खरपतवारनाशक के छिड़काव के लिए उपयोग में लिए जाते हैं. ये कृषि उपकरण पौधों को सुरक्षित रखने में मदद करते है, जिससे उनकी उपज अच्छी होती है और किसानों को लाभ होता है. ये यंत्र स्वच्छ और सुरक्षित फसल प्रबंधन सुनिश्चित करने में मदद करते हैं.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको पौध संरक्षण के लिए उपयोग होने वाले 4 कृषि उपकरणों की जानकारी देने जा रहे हैं.
1. नैपसैक स्प्रेयर (knapsack sprayer)
नैपसैक स्प्रेयर का उपयोग छोटे पौधे/झाड़ियों और पंक्तियुक्त फसलों में कीटनाशक एवं खरपतवारनाशक के छिड़काव के लिए किया जाता है. इस यंत्र में आपको एक पंप और एयर चैंबर देखने को मिल जाते हैं, जो 9 से 22.5 लीटर के टैंक मे लगे होते है. इस पंप का हैंडल ओपरेटर के हाथ में होता है, जिसे चलाने से दूसरे हाथ से छिडकाव करना संभव हो जाता है. भारत में नैपसैक स्प्रेयर की कीमत लगभग 2500 से 3500 रुपये हो सकती है.
ये भी पढ़ें : खरपतवार नियंत्रण करने वाले 5 कृषि उपकरण, जानिए इनका उपयोग और कीमत
2. मोटराइज्ड नैपसैक स्प्रेयर मिस्ट ब्लोअर एंड डस्टर (Motorized Knapsack Sprayer Mist Blower and Duster)
मोटराइज्ड नैपसैक स्प्रेयर मिस्ट ब्लोअर एंड डस्टर का उपयोग कीटनाशक एवं फफूंदीरोधक का छिड़काव करने के लिए किया जाता है. इस कृषि उपकरण का इस्तेमाल धान, फलों एवं सब्जियों की फसल पर कीटनाशक छिड़काव के लिए किया जाता है. इसे तरल या पाउडर के रूप मे कीटनाशकों के छिड़काव के लिए उपयोग में लिया जाता है. इस कृषि उपकरण में दो प्लास्टिक के टैंक दिए गए होते है, जिनमें से एक में ईंधन और पानी या पाउडर के लिए होता है. इस उपकरण में आपको इंजन, पंप, स्प्रे होज, रोप स्टार्टर, डिलीवरी पाइप और कट ऑफ टोटी देखने को मिल जाती है. इस यंत्र में एक छोटा 2- स्ट्रोक 35 CC का पेट्रोल/केरोसीन इंजन होता है, जिसके बीच में एक पंखा जुड़ा होता है. इसके स्प्रे का कंट्रोल वाल्व धीरे-धीरे करके खोला जाता है. इस स्प्रे पम्प का उपयोग डस्टिंग और कम मात्रा मे कीटनाशक का छिडकाव करने के लिए किया जाता है. भारत में मोटराइज्ड नैपसैक स्प्रेयर मिस्ट ब्लोअर एंड डस्टर की कीमत लगभग 7 हजार रुपये हो सकती है.
ये भी पढ़ें : खाद मिलाने और बीज डालने वाले 10 कृषि यंत्र, जो करते हैं लागत के साथ समय की बचत
3. ट्रैक्टर माउंटेड बूम स्प्रेयर (Tractor Mounted Boom Sprayer)
ट्रैक्टर माउंटेड बूम स्प्रेयर का उपयोग सब्जियों एवं फूलों के बाग, लंबी फसलें जैसे गन्ना, मक्का, कपास, ज्वार, बाजरा आदि में कीटनाशक के छिडकाव के लिए किया जाता है. इस यंत्र में एक प्लास्टिक टैंक, स्ट्रेनर के साथ पंप असेम्ब्ली के सक्शन पाइप, प्रेशर गेज, प्रेशर रेग्युलेटर, एयर चैंबर, डिलीवरी पाइप और नोजल सहित स्प्रे बूम लगे होते हैं. बूम स्प्रेयर को ट्रैक्टर के 3- पॉइंट लिंकेज के साथ जोड़ा जाता है. इस पंप को चलाने के लिए ट्रैक्टर की पीटीओ पावर का उपयोग किया जाता है. भारत में ट्रैक्टर माउंटेड बूम स्प्रेयर की कीमत लगभग 40 हजार रुपये हो सकती है.
ये भी पढ़ें: जुताई के लिए उपयोग में लिए जाने वाले 9 कृषि यंत्र, जानिए इनका उपयोग और कीमत
4. ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर (Arrow Blast Sprayer)
ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर का उपयोग बागवानी फसलें और अन्य फसलें जैसे कपास, गन्ना, सूरजमुखी आदि मे कीटनाशक के छिडकाव के लिए किया जाता है. ऐर-ब्लास्ट स्प्रेयर एक कृषि यंत्र है, जिसे कीटनाशकों या रासायनिक सामग्री को पौधों पर छिड़कने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें 400 लीटर क्षमता तक का टैंक, पंप, फैन, कंट्रोल वाल्व, फिलिंग यूनिट, स्पाउट, एडजस्टेबल हैंडल, ब्लोअर और नोजल आती है. इसका इम्पेलर हवा उत्पन्न करता है, पंप लिक्विड को नॉजल तक पहुंचाता है और टैंक में तरल को मिक्स करता है. इसे ट्रैक्टर के 3- पॉइंट लिंकेज से जोड़ा जाता है और इसे ट्रैक्टर की पी.टी.ओ. पावर द्वारा चलाया जाता है. भारत में ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर की कीमत लगभग 50 हजार रुपये हो सकती है.
Share your comments