1. Home
  2. मशीनरी

महिंद्रा और सोनालिका ट्रैक्टर में से किसानों के लिए कौनसा है खास, पढ़ें पूरी डिटेल

अगर आप महिंद्रा और सोनालिका ट्रैक्टर में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है. दरअसल, इसमें इन दोनों ही कंपनियों के बेहतरीन मॉडल के दो ट्रैक्टर्स की पूरी-पूरी जानकारी दी गई है, जो किसानों को खेती-सम्बंधित कार्य को सही से करने के लिए एक अच्छा ट्रैक्टर खरीदने का सुझाव दे सकती है.

लोकेश निरवाल
महिंद्रा और सोनालिका ट्रैक्टर में तुलना
महिंद्रा और सोनालिका ट्रैक्टर में तुलना

देश-विदेश के बाजार में महिंद्रा और सोनालिका बेहतरीन ब्रांड हैं जो कृषि क्षेत्र में कई तरह के अच्छे गुणवत्ता वाले उपकरणों को तैयार करती है. इसके अलावा यह दोनों ही कंपनियां आम जनता की जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए अपने प्रॉडक्ट को बनाती हैं. तो आइए आज के इस लेख में हम दोनों कंपनियों के बेहतरीन मॉडल सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर और महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस के बारे में जानते हैं. जो किसानों के लिए बेहद मददगार साबित होंगे.

इंजन

सोनालिका डीआई 35 ट्रक में 2780 सीसी की इंजन क्षमता, 39 की हॉर्स पावर, 3 सिलेंडर, वाटर-कूल्ड कूलिंग सिस्टम और प्री-क्लीनर एयर फिल्टर के साथ ऑयल बाथ है. इंजन RPM 2000 है. Mahindra 265 DI की हॉर्स पावर 30 है, इंजन-रेटेड RPM 1900 है, इसमें 3 सिलेंडर हैं, एक ड्राई टाइप एयर फिल्टर है, जिसमें वाटर-कूल्ड कूलिंग सिस्टम है. इसकी इंजन क्षमता 2048 सीसी है.

ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स)

सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर में एक ही प्रकार का क्लच है. इसके ट्रांसमिशन का नाम स्लाइडिंग मेश है. ट्रैक्टर की गियर लेवल पोजीशन 8 फॉरवर्ड गियर और 2 रिवर्स गियर के साथ सेंटर शिफ्ट/साइड शिफ्ट है. अधिकतम गति 32.71 किमी प्रति घंटा है. रिवर्स स्पीड के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पीटीओ प्रकार के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इसकी हॉर्स पावर 24.6 है. बता दें कि पीटीओ की गति 540 है.

महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर में डबल क्लच है. इसका ट्रांसमिशन टाइप सिंक्रो मेश है. ट्रैक्टर की गियर लेवल पोजीशन 8 फॉरवर्ड गियर और 4 रिवर्स गियर के साथ साइड शिफ्ट है. अधिकतम गति सीमा 28.2 किमी प्रति घंटा है. इसकी अधिकतम रिवर्स स्पीड 12.3 kmph है. पीटीओ प्रकार 30 की हॉर्स पावर और 540 की गति के साथ 6 तख़्ता है.

ब्रेक

सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क/तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं लेकिन ब्रेक के टर्निंग रेडियस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक टाइप और 3040 मिमी का टर्निंग रेडियस है.

स्टीयरिंग

सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर में मैकेनिकल पावर स्टीयरिंग है. दूसरी ओर, महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस ट्रक में पावर स्टीयरिंग है. ये दोनों ट्रक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट की पेशकश नहीं करते हैं.

आयाम तथा वजन

सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर का वजन लगभग 2060 किलोग्राम है. इसका व्हीलबेस 1970 है. ट्रैक्टर की लंबाई और ऊंचाई के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 425 है. महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस ट्रक का वजन लगभग 1800 किलोग्राम है और इसका व्हीलबेस 1830 मिमी है. इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3360 मिमी है जिसमें ट्रैक्टर की चौड़ाई 1625 और ग्राउंड क्लीयरेंस 340 है.

ईंधन क्षमता

सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर की ईंधन क्षमता लगभग 55 लीटर है जबकि महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस की ईंधन क्षमता लगभग 45 लीटर है.

हाइड्रोलिक (उठाने की क्षमता)

सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर की उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम है. इसमें ADDC हाइड्रोलिक कंट्रोल है. पोजीशन कंट्रोल और ऑटोमैटिक ड्राफ्ट कंट्रोल के साथ महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस ट्रैक्टर की लिफ्ट क्षमता लगभग 1200 किलोग्राम है.

टायर का आकार

सोनालिका डीआई 35 के अगले और पिछले टायरों का माप क्रमशः 6 X 16 और 12.4 X 28 / 13.6 X 28 है. Mahindra 265 DI Power Plus ट्रैक्टर के आगे और पीछे के टायरों का माप क्रमशः 6 X 16 और 12.4 X 28 / 13.6 X 28 है.

गारंटी

महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करता है, जो भी पहले आए. सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करता है, जो भी पहले आए.

ये भी पढ़ें: महिंद्रा का ये ट्रैक्टर सबसे शक्तिशाली! आधुनिक और उन्नत सुविधाओं से लैस

कीमत

महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस की कीमत 4.8 से 5.3 लाख के बीच है. सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर की कीमत 5.5 से 6 लाख के बीच है.

सामान

मिली जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस निम्नलिखित एक्सेसरीज- हिच और टूल्स के साथ आता है. जबकि सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर निम्नलिखित एक्सेसरीज के साथ आता है- टूल्स, बंपर, कैनोपी, हिच, ड्रॉबार और टॉप लिंक आदि के साथ आता है.

English Summary: Out of Mahindra and Sonalika tractors, which one is special for the farmers, read full details Published on: 21 May 2023, 04:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News