1. Home
  2. मशीनरी

Zero Tillage Seed Machine: इस कृषि मशीन से किसानों की मेहनत और पैसा दोनों की होगी बचत

आज हम किसानों के लिए एक ऐसी कृषि मशीन को लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से उनकी मेहनत के साथ-साथ अन्य कई चीजों की भी बचत होगी. यहां पढ़ें Zero Tillage Seed Machine की पूरी खासियत और कीमत...

लोकेश निरवाल
Zero Tillage Seed Machine
Zero Tillage Seed Machine

आज के आधुनिक समय में देश जितना प्रगति कर रहा है उतना ही तेजी से भारत के किसान भाई भी प्रगति की तरफ बढ़ रहे हैं. बता दें कि आज के किसान अपनी जमीन में उन्नत खेती के लिए नई-नई तकनीकों से बने उपकरणों को अपना रहे हैं. कंपनी भी किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने सभी कृषि उपकरणों को उन्हीं के मुताबिक तैयार करती है.

बाजार में ऐसी कई तरह की कृषि मशीन (Agriculture Machine) मौजूद हैं, जो खेती से संबंधित कार्यों को मिनटों में पूरा कर देती हैं. इन्हीं मशीनों में से आज हम आपके लिए एक बेहतरीन कृषि उपकरण लेकर आए हैं, जो मिट्टी व बीज दोनों के लिए बेहद जरूरी है. जी हां जिस मशीन की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम Zero Tillage Seed Machine है. इसे सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन भी कहा जाता है. आइए इस मशीन की खासियत व कीमत के बारे में जानते हैं...

सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन क्या है? (What is seed cum fertilizer drill machine?)

जीरो टिलेज बीज मशीन जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि इस मशीन का कार्य बीज से संबंधित है. दरअसल, किसान खेत में इस मशीन की मदद से बेहतर तरीके से बीज की बुवाई कर सकते हैं. यह मशीन लगभग सभी तरह के बीजों की बुवाई करने में सक्षम है.

सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की खासियत

  • यह मशीन खेत में कम खर्च पर अच्छी पैदावार देती है.

  • नई तरीके से खेत में कार्य करती है.

  • यह मिट्टी की गुणवत्ता को बनाए रखती है.

  • इसके इस्तेमाल के बाद खेत में रासायनिक खाद का इस्तेमाल न मात्र हीकिया जाता है.

  • किसानों का मजदूरी का खर्च बचाती है.

  • यह मशीन गेहूं, जौ बिजाई आदि फसलों की बुवाई के लिए उत्तम है.

  • यह मशीन खेत में पानी की बचत करती है.

  • खेत में गहरी बुवाई करना.

  • उचित मात्रा में बीज की बुवाई में मदद मिलती है.

  • यह सीड मशीन एक बीज से दूसरे बीज की दूरी का भी ध्यान रखती है.   

ये भी पढ़ें: महिंद्रा और सोनालिका ट्रैक्टर में से किसानों के लिए कौनसा है खास, पढ़ें पूरी डिटेल

सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की कीमत

भारतीय बाजार में सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की कीमत (Seed Cum Fertilizer Drill Machine Price) लगभग 50 हजार रुपए से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक है. इसके अलावा सरकार से भी इस मशीन को खरीदने के लिए सब्सिडी की सुविधा मिलती है. ताकि किसानों के ऊपर इसके खर्च का बोझ न पड़े.

English Summary: Zero Tillage Seed Machine: This agricultural machine will save both labor and money of farmers Published on: 31 May 2023, 05:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News