1. Home
  2. मशीनरी

अब काम होगा और भी आसान आलू, हल्दी और पत्थर को भी निकालेगी यह मशीन

अगर आप भी एक किसान हैं और आप अपने खेतों में पत्थरों व आलू जैसी फसलों को पक जाने के बाद निकालने के लिए लोगों की तलाश कर रहे हैं तो यह मशीन आपके बहुत काम आने वाली है.

प्रबोध अवस्थी
अब स्टोन पिकर मशीन किसानों के काम को करेगी और भी आसान
अब स्टोन पिकर मशीन किसानों के काम को करेगी और भी आसान

किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी तब हो जाती है जब उनके खेत में पत्थर निकलने लगते हैं. ऐसे में इतने बड़े खेत में इन पत्थरों को निकालना बहुत बड़ी मुसीबत बन जाता है. लेकिन अब पत्थर के साथ-साथ अगर आप आलू और हल्दी जैसी फसलों का उत्पादन करते हैं तो वो भी खेत से बहुत आसानी से निकाल सकते हैं. जी हां हम आपको एक ऐसी ही मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो खेत से आलू, हल्दी और पत्थर जैसी चीजों को बहुत आसानी से निकाल देती है.

स्टोन पिकर मशीन

यह मशीन किसानों के बहुत से कठिन कामों को सरल बनाती है. जिससे उनकी मेहनत लागत और समय तीनों की बचत होती है. इस मशीन के द्वारा हम पथरीले खेतों में से सभी तरह के पत्थरों को आसानी से हटा कर खेत को समतल कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप आलू या हल्दी जैसी किसी खेती से जुड़े हुए हैं तो यह आपके काम को और भी आसान बना देती है.

कुछ ही घंटों में निकाल सकते हैं आलू और हल्दी

सामान्य रूप में किसान एक एकड़ के खेत में आलू को निकालने के लिए चार से पांच लोगों की आवश्यकता होती है और इसके बाद भी एक से दो दिन आसानी से लग जाते हैं. लेकिन इस स्टोन पिकर मशीन से किसान अपने खेत के आलू को कुछ ही घंटों में निकाल कर पैकिंग के लिए एकत्र कर सकता है. यही काम किसान हल्दी और इस प्रकार की अन्य फसलों के लिए भी प्रयोग में ला सकता है.

 यह भी पढ़ें- कृषि के कामों को कैसे आसान बनाता है कृषि ड्रोन, जानें इसकी कीमत और काम

यह मशीन कैसे करती है काम

इस मशीन को टैक्टर के पीछे ही ट्राली की तरह सेट कर लिया जाता है. टैक्टर में एक बार फिट हो जाने के बाद इसे खेत में उतार दिया जाता है. यह खेत में जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वह सभी तरह के पत्थरों, आलू या इस तरह की अन्य फसलों को खेत से निकाल कर बाहर कर देती है.

इसके साथ ही यह पूरे खेत को समतल भी करती जाती है. यह मशीन छोटे और माध्यम किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है. यह उनके धन की बचत के साथ मेहनत की भी बहुत बचत करती है.

English Summary: Now the work will be even easier, this machine will also extract potatoes, turmeric and stones Published on: 20 April 2023, 05:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News