1. Home
  2. मशीनरी

भरोसा, तकनीकी और मजबूती में No.1 सोनालीका टैक्टर

सोनालीका ट्रैक्टर्स अपने सभी आधुनिक तकनीकों को किसानों तक सबसे पहले पहुंचाता है. आइए आज हम जानते हैं कि सोनालीका वर्षों से क्यों है सभी का भरोसेमंद

KJ Staff
Sonalika Tractor
Sonalika Tractor

किसानों का भरोसा जीतने में नं 1, सोनालीका टैक्टर देश से निर्यात होने वाला सबसे बड़ा ट्रैक्टर ब्रांड है और वर्षों से ट्रैक्टर में तकनीक और मजबूती दोनों में ही पहले नंबर पर बना हुआ है. देश की त्तीसरी सबसे बड़ी टैक्टर कंपनी सोनालीका लगातार किसानों से जुडी रहती है और निरंतर अपने ट्रैक्टर्स में उच्चतम फीचर्स लॉंच करती रहती है जिससे किसानों को बेहतर उत्पादकता और आय में वृद्धि हासिल हो सके.  

दमदार इंजन- सोनालीका के पास सबसे बड़ी ट्रैक्टर रेंज 20-120 HP में उपलब्ध है और कंपनी के सभी टैक्टर्स में बेहद मज़बूत इंजन से लैस होते हैं। उन्नत तकनीक से बने यह पावरफुल इंजन 1800 से लेकर 2700 NM इंजन रेटेड आरपीएम प्रदान करने में सक्षम हैं जिसके कारण सोनालीका के शक्तिशाली ट्रैक्टर को किसानों के लिए खेतों को काफी आसान बना देते है।

यह भी देखें- सोनालीका ने किसानों को बनाया वैश्विक स्तर पर सशक्त

Sonalika Tractors in India
Sonalika Tractors in India

ट्रैक्टर्स में इंजन की कुछ ख़ास बातें-

ट्रैक्टर इंजन की क्षमता

20 HP से 120 HP

इंजन रोटेड RPM

1800 से 2700 RPM

एयर फ़िल्टर

आयल बाथ / ड्राई टाइप विथ प्री क्लीनर

पीटीओ एचपी

10.3 HP से 76.5 HP

यह भी देखें- बाजार में आया सोनालिका का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानें इसके फीचर्स व कीमत

आरामदायक स्टीयरिंग- सोनालीका अपने ट्रैक्टर को किसान हेतु आरामदायक बनाने के लिए मैकेनिकल और पावर दोनों ही तरह की स्टेयरिंग उपलब्ध कराता है. पॉवर स्टेयरिंग के साथ ट्रैक्टर्स को आसानी से किसी भी तरह के कार्य के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है और किसानों को थकावट भी महसूस नहीं होती। सोनालीका में कुछ ख़ास ट्रैक्टर्स के स्टेयरिंग फीचर इस प्रकार हैं -   

Tractor Models

Steering

Sonalika DI 750III

Mechanical/Power Steering (optional)

Sonalika 42 DI Sikander

Mechanical/Power Steering (optional)

SONALIKA DI 55

Power Steering

Sonalika GT 20

Mechanical

ट्रमिशन - सोनालीका ट्रैक्टर्स में उपलब्ध ट्रांसमिशन किसान की ज़रुरत को ध्यान में रखते हुए उच्च तकनीक से डिज़ाइन किए गए हैं। सोनालीका अपने अच्छे गियर बॉक्स - 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स सिंक्रोमेश गियरबॉक्स, 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स और बहुत सारे विकल्प कृषि के अनुसार   उपलब्ध करता है. अन्य ट्रैक्टर्स में भी सोनालीका आज की आधुनिक तकनीक के अनुसार ही कई खूबियों को जोड़ कर ट्रैक्टर्स में गियर बॉक्स उपलब्ध कराता है. आप नीचे दी गई लिस्ट के अनुसार सोनालीका के कुछ गियर बॉक्स को आसानी से समझ सकते हैं.

ट्रैक्टर

ट्रमिशन

Sonalika GT 20

6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स

SONALIKA DI 55

 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स

Sonalika DI 750III

8 Forward + 2 Reverse

Sonalika Tractors in India
Sonalika Tractors in India

हाइड्रोलिक पॉवर- सभी तरह के कामों को और समय की बचत के लिए सोनालीका ट्रैक्टर्स देते हैं सबसे पॉवरफुल हाइड्रोलिक सिस्टम. यह हाइड्रोलिक सिस्टम को चलाने के लिए सोनालिका फिंगर टच एक्स एसओ सेंसिंग कण्ट्रोल भी उपलब्ध कराते हैं जिससे मुश्किल से मुश्किल कृषि कार्य भी आसानी से किए जा सकते हैं

वजन उठाने की क्षमता

650 से 2500 kg

3 पाइंट लिंकेज

ADDC या ऑटो ड्राफ्ट और गहराई नियंत्रण (ADDC)

Sonalika Tractors in India
Sonalika Tractors in India

फ्यूल टैंक - देश से No.1 वन ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड सोनालीका अपने ट्रैक्टर्स में फ्यूल टैंक की समस्या बहुत ही कम होती है क्यूंकि कंपनी अपने ट्रैक्टर्स में अधिक से अधिक बड़ा फ्यूल टैंक देने की कोशिश करती है. बेहतरीन माइलेज और बड़े फ्यूल टैंक के कारण किसानों को बार बार डीजल भरवाने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ता।

ट्रैक्टर

फ्यूल टैंक की क्षमता

Sonalika DI 740 III S3

55 litre

SONALIKA DI 55

65 litre

Sonalika DI 750 III RX SIKANDER

65 litre

सोनालीका ट्रैक्टर्स सभी मॉडल्स में उच्च क्वॉलिटी के ट्रांसमिशन, ब्रेक, स्टीयरिंग, पॉवर टेकऑफ और फ्यूल टैंक के साथ साथ मज़बूत पहिये और टायर्स भी उपलब्ध करवाता हैं.

यही कारण है जो वर्षों से सोनालिका ट्रैक्टर्स सभी के लिए आज भी भरोसा, तकनीकी और मजबूती में No.1 बना हुआ है.

Sonalika Tractor - https://www.sonalika.com 
Sonalika Tractor Price - https://www.sonalika.com/tractor
English Summary: No.1 Sonalika Tractors in Trust, Technology & Durability Published on: 17 June 2023, 05:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News