1. Home
  2. मशीनरी

बाजार में आया सोनालिका का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानें इसके फीचर्स व कीमत

अगर आप इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric tractor) को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और वो भी कम पैसों में तो आपके लिए सोनालिका का टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

लोकेश निरवाल
यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है किसानों के लिए बेहद खास
यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है किसानों के लिए बेहद खास

अब तक आपने पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर की खासियत के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा बेहतरीन ट्रैक्टर लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. जी हां अब कारों व बाइकों के अलावा कंपनियों ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को भी बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में सोनालिका कंपनी ने अपने सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Sonalika Tiger Electric Tractor) को जनता के सामने पेश किया था, जो कि भारत का पहला फील्ड-रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है.

यह ट्रैक्टर प्रदूषण मुक्त, घर पर प्रभार्य, शून्य रखरखाव लागत, डीजल के रूप में एक चौथाई चलाने की लागत, शोर रहित प्रदर्शन, तेज कवरेज जैसी विशेषताएं इसे सभी ट्रैक्टरों से अलग बनाती है. इतनी सारी खासियत होने की वजह से इस ट्रैक्टर ने किसानों के साथ-साथ आम जनता का भी दिल जीत लिया है. तो आइए इस लेख में हम सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक (Sonalika Tiger Electric) के फीचर्स व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के फीचर्स

  • सोनालिका का यह ट्रैक्टर आपको 0 सिलेंडर और 15HP के साथ दिया जाता है.

  • इसके अलावा इसमें आपको बैटरी की क्षमता 250/270/350 तक दी गई है.

  • वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 24.93Kmph है और पीछे की तरफ इसकी अधिकतम रफ्तार 2.12 Kmph तक है.

  • सोनालिका के इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे हुए ब्रेक और पावरफुल स्टीयरिंग की सुविधा दी गई है.

  • बता दें इस ट्रैक्टर की RPM क्षमता 540/750 तक है.

  • वहीं देखा जाए तो इस ट्रैक्टर का कुल वजन 820 किग्रा तक है.

  • अगर हम इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 500 किग्रा तक भार उठा सकता है.

  • इसमें आपको 3 प्लाइंट लिकेंज में 2 लीवर पीसीडीसी दी गई है. साथ ही इसमें Wheel Drive 2WD है.

  • यह ट्रैक्टर भारी भार की स्थिति में सबसे तेज़ पिकअप देता है.

  • ग्राहकों की सुविधा के मुताबिक, इसमें 4-तरफा समायोजन के साथ शानदार ब्रांडेड सीटें की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें: रिमोट से चलने वाला ट्रैक्टर, अब बिना ड्राइवर के खेत की होगी अच्छे से जुताई

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत

सोनालिक कंपनी वैसे तो अपने सभी ट्रैक्टर को किसानों के बजट के मुताबिक ही तैयार करती हैं. ऐसे में सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है. कंपनी के द्वारा इस ट्रैक्टर की वारंटी 5000 घंटे या फिर 5 साल तक दी गई है.

English Summary: Sonalika's electric tractor came in the market, know its features and price Published on: 08 April 2023, 04:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News