1. Home
  2. मशीनरी

New Tractor launch: Eicher ने किसानों के लिए लॉन्च किया प्राइमा G3- प्रीमियम ट्रैक्टर, जानिए क्या है इसकी खासियत

आयशर (Eicher) ने ट्रैक्टर की एक नई सीरीज़ प्राइमा G3 40-60 एच.पी. लांच की है, जो दशकों के बेजोड़ अनुभव के साथ विकसित की गई शानदार स्टाइलिंग, उन्नत टेक्नोलॉजी और बेहतरीन आराम किसानों को प्रदान करती है.

मनीशा शर्मा
Tractors
किसानों के लिए लॉन्च किया प्राइमा G3- प्रीमियम ट्रैक्टर

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता, टैफे- ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड समूह के आयशर ट्रैक्टर ने आयशर प्राइमा G3 सीरीज़ लॉन्च करने की घोषणा की है. प्रीमियम ट्रैक्टरों की एक पूरी नई रेंज- आयशर प्राइमा G3 सीरीज़ नए ज़माने के भारतीय किसानों को ध्यान में रख कर निर्मित की गई है, जो बेहतरीन स्टाइल वाले, कार्यक्षम और मज़बूत ट्रैक्टर की चाह रखते हैं. आयशर प्राइमा G3 40-60 एच.पी. रेंज में ट्रैक्टरों की एक नई सीरीज़ है, जो दशकों के बेजोड़ अनुभव के साथ विकसित की गई शानदार स्टाइलिंग, उन्नत टेक्नोलॉजी और बेहतरीन आराम प्रदान करती है. 

कम लागत में ज़्यादा फ़ायदे का विकल्प

आयशर प्राइमा G3 सीरीज़ को लॉन्च करते हुए, टैफे की सी.एम.डी. मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा “दशकों से आयशर ब्रांड, कृषि और कॉमर्शियल - दोनों क्षेत्रों में अपने भरोसे, विश्वसनीयता, मजबूती और बहुमुखी उपयोगिता के लिए जाना जाता है. प्राइमा G3 के लॉन्च से आधुनिक भारत के प्रगतिशील किसानों को अधिक उत्पादकता, आराम और आसान परिचालन का लाभ मिलेगा, जिसकी वे उम्मीद करते हैं. साथ ही उन्हें कम लागत में ज़्यादा फ़ायदे का विकल्प भी प्राप्त होगा, जो सदा से आयशर का वादा रहा है."

क्या है प्राइमा G3 के फीचर (Features of Prima G3)

नया प्राइमा G3 नए ज़माने के एरोडायनामिक बॉनेट के साथ आता है जो ट्रैक्टर को एक अनूठा, शानदार स्टाइल प्रदान करता है और यह वन-टच ओपन, सिंगल पीस बॉनेट इंजन तक आसान पहुंच प्रदान करता है, जिससे ट्रैक्टर का रख-रखाव आसान हो जाता है. उच्च  तीव्रता वाली 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ बोल्ड ग्रिल, रैप-अराउंड हेडलाइट और डिजी-NXT डैशबोर्ड इसे देखने में आकर्षक बनाते हैं और ज़्यादा क्रॉस-एयर फ्लो देते हैं जिससे इन ट्रैक्टरों का लंबे समय तक निरंतर परिचालन किया जा सकता है.

टैफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड (टी.एम.टी.एल.) की डिप्टी एम.डी, डॉ. लक्ष्मी वेणु, ने कहा बताया कि, “भारत के युवा और प्रगतिशील किसान टेक्नोलॉजी और कृषि-तकनीकी समाधानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कृषि कार्यों से अधिकतम लाभ हासिल करना चाहते हैं और उनके लिए प्राइमा G3 कृषि में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाने में आदर्श पार्टनर की भूमिका निभाएगा”

ग्राहकों को ध्यान में रख कर आधुनिक तकनीक से बनाए गए आयशर प्राइमा G3 रेंज में हाई टॉर्क- फ्यूल सेवर (एच.टी.-एफ.एस.) लिक्विड कूल्ड इंजन है,जो बेहतरीन परफॉरमेंस और ईंधन की ज़्यादा बचत प्रदान करता है. इसका कॉम्बीटॉर्क ट्रांसमिशन अधिकतम शक्ति, टॉर्क और उत्पादकता देने के लिए इंजन और ट्रांस-एक्सल का सटीक ताल-मेल प्रदान करता है. नया मल्टीस्पीड पी.टी.ओ. 4 अलग-अलग पी.टी.ओ. मोड की विशिष्ट सुविधा देता है, जिससे आयशर प्राइमा G3 कई प्रकार के कृषि और कमर्शियल कार्यों के लिए अनुकूल बन जाता है.

टैफे के सी.ई.ओ. संदीप सिन्हा ने बताया कि, “हमें विश्व स्तरीय स्टाइलिंग और अंतरराष्ट्रीय तकनीक से लैस नई प्राइमा G3 सीरीज़ लॉन्च करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है. जो स्टाइल, बनावट, बढ़िया फिट और मजबूत निर्माण क्वालिटी में ऊम्दा दर्जे की ऑटोमोटिव स्तर की उत्कृष्टता प्रदान करती है. आयशर प्राइमा G3, आयशर के मुख्य मानकों- टिकाऊपन और विश्वसनीयता का प्रतिबिंब है. प्राइमा G3 में आरामदायक, सुरक्षित और लंबे समय तक उत्पादक उपयोग के लिए श्रमदक्ष ऑपरेटर स्टेशन और नए स्टीयरिंग नियंत्रण उपलब्ध हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे ग्राहकों को नई आयशर प्राइमा G3 सीरीज़ आसानी से उपलब्ध हो सके.“

बिल्कुल नया आयशर प्राइमा G3 चालक की सुविधा के मापदंडों को पुन: परिभाषित करता है. सुविधाजनक रूप से डिज़ाइन की गई ऊँची सीटिंग वाली कॉम्फी-लक्स सीट ट्रैक्टर चलाते समय चारों ओर का स्पष्ट दृश्य प्रदान करती है और साथ ही लंबे समय तक ट्रैक्टर परिचालन में मदद करती है साथ ही इसका बड़ा और आरामदायक प्लैटफॉर्म अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम परिचालन सुविधा का उदाहरण है. आयशर प्राइमा G3 को अत्यधिक सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, चाहे वह दिन हो या रात. इसका अद्वितीय 'लीड मी होम' फीचर सुरक्षा और सुविधा, दोनों सुनिश्चित करता है.

भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में अग्रणी- आयशर ट्रैक्टर्स ने पीढ़ी-दर-पीढ़ी भारतीय किसान समुदाय की सहायता करने में अहम भूमिका निभाई है. 60 से अधिक वर्षों की विरासत के साथ आयशर ट्रैक्टर्स ने हरित क्रांति में एक भूमिका निभाई तथा अद्वितीय भरोसा अर्जित किया और इस लॉन्च के साथ आयशर ट्रैक्टर्स ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फ़िर उम्मीद से ज्यादा का वादा निभाया है.

आयशर ट्रैक्टर के बारे में

आयशर ट्रैक्टर उद्योग के सबसे पुराने ब्रांडों में से एक है और भारत में एक सम्मानित जाना-माना नाम होने के साथ ही दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विश्वास का प्रतीक है. कृषि क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित ब्रांड- आयशर ट्रैक्टर्स, बेहतरीन वैश्विक टेक्नोलॉजी के साथ कुशल उत्पाद और कम लागत में ज़्यादा फ़ायदा प्रदान करता है. मज़बूती और विश्वसनीयता के प्रतीक बन चुके आयशर ट्रैक्टर कुशल और किफायती हैं तथा ग्राहकों को "उम्मीद से ज़्यादा" अनुभव प्रदान करते हैं, जो सभी अपेक्षाओं से अधिक हैं.

टैफे के बारे में

180,000 से अधिक ट्रैक्टरों की वार्षिक बिक्री के साथ टैफे, संख्या के आधार पर, दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है. 10,000 रुपये करोड़ से अधिक के टर्नओवर के साथ टैफे भारत के ट्रैक्टरों के प्रमुख निर्यातकों में से एक है. टैफे एयर-कूल्ड और वाटर-कूल्ड प्लेटफॉर्म, दोनों में ट्रैक्टरों का निर्माण करता है, और उन्हें अपने चार प्रतिष्ठित ब्रांड–मैसी फ़र्ग्यूसन, टैफे, आयशर और सर्बियाई ट्रैक्टर और कृषि उपकरण ब्रांड-इंदस्त्रिजा मसीना-ई-ट्रैकोत्रा (IMT) के अंतर्गत उनकी बिक्री करता है. अपनी गुणवत्ता और निर्भरता के लिए प्रशंसित टैफे के उत्पाद और सेवाएँ दुनिया भर में 100 से अधिक देशों में मौजूद हैं, जिनमें यूरोप और अमेरिका के विकसित देश भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: https://tractornews.in/articles/newly-launched-eicher-prima-g3-series-tractors/

ट्रैक्टर और फार्म मशीनरी के अलावा, टैफे डीजल इंजन, साइलेंट जेनसेट, एग्रो इंजन, बैटरी, हाइड्रोलिक पंप और सिलेंडर, गियर और ट्रांसमिशन कॉम्पोनेंट बनाता है तथा वाहन फ्रैंचाइज़ी और प्लांटेशन में व्यावसायिक रुचि रखता है. टैफे टोटल क्वालिटी मूवमेंट (T.Q.M) के लिए प्रतिबद्ध है. हाल के दिनों में टैफे के विभिन्न मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स ने जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटेनेंस (J.I.P.M) से कई ‘TPM एक्सीलेंस अवार्ड्स' प्राप्त किए हैं, और इसके साथ ही, TPM उत्कृष्टता के लिए कई अन्य क्षेत्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं. टैफे 2018 में फ्रॉस्ट एंड सुलिवन ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग लीडरशिप अवार्ड जीतने वाला पहला भारतीय ट्रैक्टर निर्माता बन गया, जिसे ‘एंटरप्राइज इंटीग्रेशन एंड टेक्नोलॉजी लीडरशिप अवार्ड’ और दो ‘सप्लाई चेन लीडरशिप अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है. इंजीनियरिंग निर्यात में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए, टैफे को भारत के 40वें इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रमोशन  काउंसिल - सदर्न रीजन अवार्ड्स (2015-16) में 'स्टार परफॉर्मर - लार्ज एंटरप्राइज (एग्रीकल्चर ट्रैक्टर्स)' के लिए लगातार 21वीं बार नामित किया गया है. टैफे को टोयोटा मोटर कंपनी जापान से गुणवत्ता आपूर्ति के लिए 'रीजनल कंट्रिब्यूटर अवार्ड' और 2013 में अपनी सप्लाई चेन ट्रांसफॉर्मेशन के लिए दूसरे एशिया मैन्यूफैचरिंग सप्लाई चेन समिट में 'मैन्यूफैक्चरिंग सप्लाई चेन ऑपरेशनल एक्सिलेंस - ऑटोमोबाइल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है. टैफे के ट्रैक्टर प्लांट्स कुशल गुणवत्ता प्रबंधन प्रणालियों के ISO:9001 और पर्यावरण अनुकूल परिचालन के लिए ISO:14001 के अंतर्गत प्रमाणित हैं.

English Summary: New Tractor launch: Eicher launches Prima G3 - premium tractor for farmers, know what is its specialty Published on: 09 May 2022, 05:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News