1. Home
  2. मशीनरी

मार्केट में लॉन्च हुआ नया सुपर सीडर मशीन Cropica Super Seeder, कम लागत में करता है ज्यादा काम, जानें इसके फीचर्स, प्रकार और उपयोग

Super Seeder Machine: सुपर सीडर मशीन से पराली प्रबंधन के साथ-साथ फसल की बुआई का काम आसानी से हो जाता है. वहीं, ‘जय ऑटो प्राइवेट लिमिटेड’ ने क्रॉपिका सुपर सीडर/ Cropica Super Seeder लांच किया है. क्रॉपिका सुपर सीडर के दो मॉडल क्रॉपिका सुपर सीडर सीआर-205/ Cropica Super Seeder CR-205 और क्रॉपिका सुपर सीडर सीआर-230/ Cropica Super Seeder CR-230 हैं. ऐसे में आइए क्रॉपिका सुपर सीडर मशीन के दोनों मॉडल के बारे में विस्तार से जानते हैं-

विवेक कुमार राय
crodica
cropica super seeder machine features

Cropica Super Seeder: मौजूदा वक्त में देश के बहुत सारे किसान आधुनिक तरीके से खेती कर रहे हैं. वहीं इसमें आधुनिक यंत्रों और उपकरणों का इस्तेमाल उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. इन कृषि यंत्रों से बुवाई से लेकर कटाई और फसल अवशेषों का प्रबंधन, सबकुछ करना आसान हो गया है. इन्हीं मशीनों में से एक सुपर सीडर मशीन भी है. इस मशीन से पराली प्रबंधन के साथ गेहूं की बुवाई का काम भी बहुत आसान हो गया है. दरअसल, सुपर सीडर मशीन धान की कटाई के बाद फसल अवशेषों को मिट्टी में मिला देती है, जो बाद में खाद बन जाते हैं और मिट्टी की उर्वरा क्षमता को बढ़ाते है. इसके अलावा, सुपर सीडर मशीन से गेहूं की बुवाई करने पर बीजों का जमाव अच्छा और पौधों का विकास सही तरीके से होता है. साथ ही सुपर सीडर से खेती करने पर लागत भी काफी कम हो जाती है.

यही वजह है आजकल किसान गेहूं की खेती के दौरान सुपर सीडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. मालूम हो कि देश में कई ब्रांड के सुपर सीडर हैं जो सुपर सीडर बनाते हैं. उन्हीं में से एक ब्रांड ‘जय ऑटो प्राइवेट लिमिटेड’ भी है. इस ब्रांड ने हाल ही में क्रॉपिका सुपर सीडर लॉन्च किया है जोकि अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है. ऐसे में आइए क्रॉपिका सुपर सीडर के बारे में विस्तार से जानते हैं-

क्रॉपिका सुपर सीडर के मॉडल/Cropica Super Seeder Machine

जय ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में क्रॉपिका सुपर सीडर लॉन्च किया है. वहीं क्रॉपिका सुपर सीडर के दो मॉडल हैं- सीआर-205 और सीआर-230. ऐसे में आइए क्रॉपिका सुपर सीडर के दोनों मॉडल के बारे में विस्तार से जानते हैं-

क्रॉपिका सुपर सीडर सीआर-205/Cropica Super Seeder CR-205

• क्रॉपिका सुपर सीडर सीआर-205 का जो हिस्सा खेतों में काम करता है उसकी चौड़ाई 2000 एमएम होती है.
• यह 55 एचपी से ऊपर एचपी के ट्रैक्टर से चलता है.
• यह 4 से 6 इंच तक गहराई में बीजों की बुवाई करता है.
• इसमें 54 ब्लेड लगे होते हैं. जोकि एल/जेएफ प्रकार के होते हैं.
• ब्लेड की मोटाई 7-8 एमएम होती है.
• गियर बॉक्स 13X25 होता है.
• इसमें एक बार में 90 किलोग्राम बीज को रखा जा सकता है.
• इसमें एक बार में 95 किलोग्राम खाद को रखा जा सकता है.
• एक बार में 11 लाइन में बुवाई होती है.
• वजन 950 किलोग्राम होता है.

क्रॉपिका सुपर सीडर सीआर-230/Cropica Super Seeder CR-230


• क्रॉपिका सुपर सीडर सीआर-230 जो हिस्सा खेतों में काम करता है उसकी चौड़ाई 2250 एमएम होती है.
• यह 60 एचपी से ऊपर एचपी के ट्रैक्टर से चलता है.
• यह 4 से 6 इंच तक गहराई में बीजों की बुवाई करता है.
• इसमें 60 ब्लेड लगे होते हैं. जोकि एल/जेएफ प्रकार के होते हैं.
• ब्लेड की मोटाई 7-8 एमएम होती है.
• गियर बॉक्स 13X25 होता है.
• इसमें एक बार में 105 किलोग्राम बीज को रखा जा सकता है.
• इसमें एक बार में 110 किलोग्राम खाद को रखा जा सकता है.
• एक बार में 13 लाइन में बुवाई होती है.
• वजन 1050 किलोग्राम होता है.

MFOI
cropica super seeder machine features specifications types and uses

क्रॉपिका सुपर सीडर की विशेषताएं/ Cropica Super Seeder Machine Features

• हेवी ड्यूटी गियर बॉक्स (13x23)
• मजबूती और बेहतर प्रदर्शन के लिए इसे स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है.
• यह खेतों में बुवाई से जुड़े सभी कृषि कार्यों को एक साथ करता है.
• मीटरिंग उपकरणों की सहायता से एक समान बीज और खाद को मिट्टी में बुवाई करता है.
• ईंधन और समय की बचत होती है यानी खेती में लागत और समय दोनों की बचत होती है.
• इसमें उच्च गुणवत्ता वाले सीड और फर्टिलाइजर बॉक्स हैं.
• क्रॉपिका सुपर सीडर अल्टीमेट मॉडर्न फार्मिंग सॉल्यूशन है जो एक बार में जुताई और बुवाई दोनों काम करता है. इसके इस्तेमाल से फसल अवशेषों को जलाने की जरुरत नहीं पड़ती है.
• इसमें सीड और फर्टिलाइजर को एक समान मिट्टी में डालने के लिए रियर फेसिंग सीड और फर्टिलाइजर ट्यूब दिया गया है.
• इस्तेमाल करने के बाद धान के पराली को जलाने की नहीं पड़ती, पर्यावरण के यह अनुकूल है.
• क्रॉपिका सुपर सीडर के सभी चलने वाले हिस्सों पर सुरक्षा कवर दिया गया है.

क्रॉपिका सुपर सीडर की मुख्य विशेषताएं


• (13x23) हैवी ड्यूटी गियर बॉक्स
• बुवाई से जुड़े सभी कृषि कार्यों को करता है एक साथ
• सभी चलने वाले हिस्सों पर सुरक्षा कवर
• लॉन्ग लाइफ और जंग रोधी गुणवत्ता वाली स्टेनलेस स्टील डिस्क
• सीड और फर्टिलाइजर को एक समान मिट्टी में डालने के लिए रियर फेसिंग सीड और फर्टिलाइजर ट्यूब का इस्तेमाल
• वायर एम्बेडेड ट्रांसपेरेंट पीवीसी पाइप

English Summary: new super seeder machine 2023 cropica super seeder machine features specifications types and uses Published on: 07 October 2023, 05:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News