1. Home
  2. मशीनरी

वीएसटी पावर टिलर से किसानों के लिए खेती करना अब और भी होगा आसान, जानें क्या है इसकी खासियत

VST Power Tiller: कृषि क्षेत्र में आधुनिकी करण से किसानों के लिए खेती करना अब और भी आसान हो गया है. ऐसा ही वीएसटी पावर टिलर भी खेती में इस्तेमाल किया जाने वाला एक उपकरण है, इसका उपयोग थ्रेशर, रीपर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल मशीन और पंप में जोड़कर तालाब से पानी निकालने के लिए किया जाता है, जो कि किसानों के लिए सुविधाजनक है.

रवींद्र यादव
VST Power Tillers
VST Power Tillers

VST Power Tiller: वीएसटी एक विश्व स्तरीय ब्रांड है जो पावर टिलर के निर्माण के लिए जाना जाता है. अगर आप अपनी खेती को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको इस कृषि उपकरण का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. बाजार में यह टिलर कई प्रकार का और विभिन्न दामों पर आसानी से मिल जाता है. खेती के लिए यह टिलर सुचारू काम और उच्च उत्पादकता प्रदान करने के लिए एडवांस तकनीक से परिपूर्ण होता है. पावर टिलर खेती-बाड़ी का इस्तेमाल खेत की जुताई के साथ-साथ थ्रेशर, रीपर, कल्टीवेटर, सीड, ड्रिल मशीन और पानी का पंप जोड़कर तालाब से पानी निकालने का काम किया जाता है.

केंद्र और राज्य सरकार देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए हमेशा कोई न कोई योजना लेकर आती रहती है. ऐसे में कई राज्य सरकारें भी वीएसटी पावर टिलर खरीद पर किसानों को अनुदान मुहैया करा रही है.

वीएसटी पावर टिलर की विशेषता

■  वीएसटी पावर टिलर 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर वॉटर-कूल्ड डीजल इंजन के साथ आता है. यह  4.2 kg-m / 1600 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है और इसमें 190 g / hp / hr SFC (स्पेसिफिक फ्यूल कंजप्शन) है.

■  वीएसटी शक्ति 130 डीआई 600 मिमी टिलिंग चौड़ाई, 150 मिमी टिलिंग डेप्थ, 220 मिमी गहरी जुताई के फीचर्स के साथ आता है और इसमें 11 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता होती है.

■  वीएसटी पॉवर टिलर मल्टीपल प्लेट ड्राई डिस्क टाइप क्लच और हैंड ऑपरेटेड इंटरनल एक्सपैंडिंग मेटैलिक शू टाइप ब्रेक के साथ आता है और इसमें 2 स्पीड (वैकल्पिक 4 स्पीड) रोटरी ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स दी गई है.

■  इसका कुल वजन 405 किलोग्राम है, जिसमें 13 एचपी की इम्प्लीमेंट्स पॉवर शामिल है.

ये भी पढ़ें: भारतीय कृषि में मशीनरी का बढ़ रहा दबदबा, High Horsepower वाले ट्रैक्टरों की लगातार बढ़ रही मांग

वीएसटी पावर टिलर को छोटे और सीमांत किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया गया है. इसे कुशल कृषि उपकरण के रूप में मान्यता मिली है. इससे खेतों में मेड़ बनाना, अंतर-खेती, मिट्टी डालना, निराई-गुड़ाई करना और पोखर बनाना आदि चीजों में इस्तेमाल किया जा सकता है. आप अदरक, हल्दी, गन्ना, सब्जियां, कपास, चना और बागवानी सहित विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

English Summary: State governments are giving subsidy on 3332 VST Power Tillers Published on: 28 September 2023, 02:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News