1. Home
  2. मशीनरी

महिंद्रा OJA 2121 Vs कुबोटा NeoStar A211N: कौन सा मिनी ट्रैक्टर है दमदार और किफायती? पढ़ें पूरी तुलना

Mahindra OJA Vs Kubota NeoStar: महिंद्रा ओजा 2121 और कुबोटा नियोस्टार A211N दोनों ही दमदार मिनी ट्रैक्टर हैं. जानें इंजन पावर, परफॉर्मेंस, फीचर्स, कीमत और वारंटी की पूरी तुलना, ताकि आप सही ट्रैक्टर का चुनाव कर सकें.

मोहित नागर
Small Tractor for Agriculture
कौन सा मिनी ट्रैक्टर है दमदार और किफायती?

Mahindra OJA 2121 Vs Kubota NeoStar A211N: खेती-किसानी के लिए ट्रैक्टर एक अहम उपकरण होता है, जो किसानों के लिए कई तरह के कार्यों को आसान बनाता है. खासतौर पर छोटे और मझोले किसान मिनी ट्रैक्टर को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि ये किफायती होने के साथ ही मजबूत और बहुपयोगी होते हैं. भारत में 5 लाख रुपये की रेंज में दो बेहतरीन मिनी ट्रैक्टर उपलब्ध हैं—महिंद्रा ओजा 2121 और कुबोटा नियोस्टार A211N. दोनों ही ट्रैक्टर अपनी बेहतरीन माइलेज, दमदार इंजन और मजबूत बनावट के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय हैं. आइए जानें कि इन दोनों ट्रैक्टरों में कौन सा आपके लिए बेहतर रहेगा.

इंजन पावर और परफॉर्मेंस

अगर इंजन और पावर की तुलना की जाए, तो महिंद्रा ओजा 2121 में 3 सिलेंडर वाला 3Di इंजन दिया गया है, जो 21 HP की पावर और 76 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, कुबोटा नियोस्टार A211N में 1001 सीसी क्षमता वाला 3-सिलेंडर E-TVCS, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 21 HP पावर और 58.3 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. महिंद्रा ओजा 2121 की अधिकतम PTO पावर 18 HP है और इसका इंजन 2400 RPM तक पहुंचता है. दूसरी ओर, कुबोटा नियोस्टार A211N की PTO पावर 15.4 HP है और इसका इंजन 2600 RPM तक जनरेट कर सकता है.

लिफ्टिंग कैपेसिटी और ट्रांसमिशन

महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 950 किलोग्राम है, जबकि कुबोटा नियोस्टार A211N 750 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है. ट्रांसमिशन की बात करें, तो महिंद्रा ओजा 2121 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि कुबोटा नियोस्टार A211N 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स से लैस है. महिंद्रा ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दी गई है, जो चलाने में आसानी देती है, जबकि कुबोटा नियोस्टार A211N में मैनुअल स्टीयरिंग मिलता है. दोनों ट्रैक्टर 4-व्हील ड्राइव के साथ आते हैं और इनमें ऑइल इमर्स्ड ब्रेक्स दिए गए हैं, जो ट्रैक्शन को बेहतर बनाते हैं.

टायर और डिजाइन

महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर में 203.2 mm x 457.2 mm (8 in x 18 in) रियर टायर दिए गए हैं, जबकि कुबोटा नियोस्टार A211N में फ्रंट टायर (12.7 cm x 30.48 cm) 5 inch x 12 inch और रियर टायर (20.32 cm x 45.72 cm) 8 inch x 18 inch हैं. महिंद्रा ओजा 2121 का डिज़ाइन थोड़ा अधिक मॉडर्न और मजबूत दिखाई देता है, जबकि कुबोटा नियोस्टार कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है.

कीमत और वारंटी

अब बात करें कीमत की तो महिंद्रा ओजा 2121 का एक्स-शोरूम प्राइस 4.97 लाख से 5.37 लाख रुपये तक है. वहीं, कुबोटा नियोस्टार A211N की कीमत 4.66 लाख से 4.78 लाख रुपये के बीच है. महिंद्रा कंपनी अपने ट्रैक्टर पर 6 साल की वारंटी देती है, जबकि कुबोटा का यह मॉडल 5 साल की वारंटी के साथ आता है.

कौन सा ट्रैक्टर खरीदें?

अगर आप ज्यादा टॉर्क, बेहतर लिफ्टिंग क्षमता और एडवांस ट्रांसमिशन वाला ट्रैक्टर चाहते हैं, तो महिंद्रा ओजा 2121 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके पावर स्टीयरिंग और ज्यादा गियर ऑप्शन इसे और भी सुविधाजनक बनाते हैं. दूसरी ओर, अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आपको कॉम्पैक्ट व ईंधन-किफायती ट्रैक्टर चाहिए, तो कुबोटा नियोस्टार A211N एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

English Summary: Mahindra oja 2121 vs Kubota neostar a211n which mini tractor is powerful and affordable comparison Published on: 26 March 2025, 01:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News