Mahindra NOVO 605 DI V1 Tractor: महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है, जो सालों से किसानों की विश्वसनीयता हासिल करे बैठी है. कंपनी के NOVO (नोवो) सीरीज में आने वाले ट्रैक्टर्स अपनी कैटेगिरी में सबसे पावरफुल है. नोवो ट्रैक्टर कम ईंधन खपत में खेती के सभी कामों को पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी खेतीबाड़ी या व्यावसायिक कार्यों के लिए ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 55 HP पावर जनरेट करने वाले शक्तिशाली ELS DI इंजन के साथ आता है, जो सबसे अधिक टॉर्क और बैकअप टॉर्क के साथ सभी कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra NOVO 605 DI V1 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 के स्पेसिफिकेशन्स
महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला mBoost टेक्नोलॉजी में वॉटर कूल्ड ELS DI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 55 हॉर्स पावर और 217 NM अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. जिससे यह ट्रैक्टर खेती के सभी चुनौतीपूर्ण कामों को काफी आसानी से पूरा कर सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 48.8 HP है, जो इसे लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित करने के लिए पर्याप्त बनाती है.
इस ट्रैक्टर में Zero Chocking टाइप एयर फिल्टर आता है, जो खेतों में काम करते वक्त ट्रैक्टर के इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखने का काम करता है. नोवो सीरीज वाले इस ट्रैक्टर के इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर काफी अच्छी कैपेसिटी वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. इस महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2700 किलोग्राम है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई करके अच्छी बचत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत का पहला Electric Tractor हुआ लॉन्च, नॉन-स्टॉप 8 घंटे कर सकता है काम, जानें फीचर्स और कीमत!
महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 के फीचर्स
महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों और उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आरामदायक ड्राइव देता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 15 Forward + 3 Reverse/15 Forward + 15 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर Dual SLIPTO टाइप कल्च के साथ आता है और इसमें Partial Syncromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 33.5 kmph और रिवर्स स्पीड 9.6 kmph रख गई है.
कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में बॉल और रैंप टेक्नोलॉजी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है, ट्रैक्टर के दोनों तरफ 3 ब्रेक और एक बड़ा ब्रेकिंग सरफ़ेस एरिया है, जो सहज ब्रेकिंग सुनिश्चित करता है. महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है और इसमें 16.8 X 28 रियर टायर दिए गए है.
महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 की कीमत
भारतीय मार्केट में महिंद्रा नोवो 605 डीआई वी1 ट्रैक्टर की कीमत 8.75 लाख से 8.95 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. महिंद्रा नोवो 605 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. महिंद्रा कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ किसानों के लिए 5 साल की वारंटी प्रदान करती है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments