Mahindra JIVO 245 VINEYARD Tractor: किसानों की पहली पंसद भारत में महिंद्रा ट्रैक्टर बने हुए है. अधिकतर किसान केवल महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टरों का ही उपयोग करते हैं. यदि आप भी बागवानी या छोटी खेती करने के लिए एक बेहतरीन मिनी ट्रैक्टर तलाश रहे हैं, तो ऐसे में आपके लिए महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को कई एडवांस फीचर्स के साथ निर्मित किया है, जो छोटी खेती और बागवानी को काफी आसान बना देते है.
इस वाइनयार्ड ट्रैक्टर में 1366 सीसी कैपेसिटी में 24 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला फ्यूल एफिशिएंट इंजन आता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड की विशेषताएं / Mahindra JIVO 245 VINEYARD Specifications
महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड ट्रैक्टर में आपको 1366 सीसी कैपेसिटी वाला 2 सिलेंडर में Mahindra DI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 24 HP पावर और 81 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर का इंजन 2300 आरपीएम उत्पन्न करता है इसकी सुरक्षा के लिए Dry Cleaner टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 22 HP है. महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड मिनी ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है. इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर में 35 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. 245 वाइनयार्ड ट्रैक्टर को काफी मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : 36 HP पावर में एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस Mini Tractor, मिनटों में पूरा करेगा खेती के सभी काम, जानें इसकी कीमत
महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड के फीचर्स / Mahindra JIVO 245 VINEYARD Features
इस जीवो मिनी ट्रैक्टर में आपको Power टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह मिनी ट्रैक्टर 8 Forward + 4 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 25 Kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में Oil immersed ब्रेक्स आते हैं, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर में Multi Speed टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 605, 750 आरपीएम उत्पन्न करती है. महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड ट्रैक्टर फोर व्हील ड्राइव में आता है. इस मिनी ट्रैक्टर में 6 x 14 फ्रंट टायर और 8.3 x 24 रियर टायर दिए गए है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मदद से आप रोटावेटर, कल्टीवेटर, एमबी प्लाऊ, बीज उर्वरक ड्रिल, टिपिंग ट्रॉली और स्प्रेयर (माउंटेड एंड ट्राईलेंड) समेत कई कृषि उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकते हैं.
महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड की कीमत / Mahindra JIVO 245 VINEYARD Price
भारत में महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख से 5.70 लाख रुपये रखी गई है. इस वाइनयार्ड ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Mahindra & Mahindra अपने इस महिंद्रा जीवो 245 वाइनयार्ड ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments