देश की जानी-मानी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के कृषि उपकरण केन्द्र (Farming Equipment Centre जिसे FEC के नाम से भी जाना जाता है), ने आलू बोने की एक नई मशीन लॉन्च की है.
जिसका नाम प्लांटिंगमास्टर पोटैटो (Planting Master Potato) रखा गया है. इस कृषि मशीनरी (Agriculture Equipmemt) को कंपनी के यूरोप स्थित पार्टनर डेवुल्फ के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जो भारतीय खेती की स्थितियों के मुताबिक है और ज्यादा पैदावार और हाई क्वालिटी पैदावार में मदद करता है.
सटीक आलू बोने की तकनीक (Precise Potato Planting Techniques)
महिंद्रा और डेवुल्फ ने पिछले साल भी पंजाब (Punjab) में प्रगतिशील किसानों (Developing Farmers) के साथ मिलकर सटीक आलू बोने की तकनीक की शुरुआत की थी. जिससे आलू की पैदावार में 20 से 25 फीसद तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
आलू बोने की मशीन बाजार में है उपलब्ध (Potato planter is available in the market)
आलू बोने की मशीन कुछ बाजारों में किराये पर भी उपलब्ध है, और इसकी खरीद के लिए आसान फाइनेंसिंग (Easy Financing) की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है.
किन राज्यों में बिकेगा और किराए पर दिया जाएगा (In which states will it be sold and rented?)
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नया प्लांटिंगमास्टर आलू प्लस पंजाब (Punjab) में बिक्री (Sale) के लिए उपलब्ध होगा,
यह खबर भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने ईजाद किया जामुनी आलू, जानिए क्या है खास
यह बिक्री (Sale) और किराए (Rent) पर उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) और महिंद्रा के किराये उद्यमी नेटवर्क के जरिए गुजरात (Gujarat) में किराए के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
Share your comments