Mahindra 585 DI XP PLUS Tractor: भारतीय किसानों के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज वाले ट्रैक्टरों का निर्माण करने के लिए पहचानी जाती है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स किसानों की पहली पसंद बने हुए है, क्योंकि इनके साथ कम समय में खेती के सभी कामों को आसानी से पूरा किया जा सकता है. अगर आप भी खेती के लिए फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाला पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 49 एचपी और 2100 आरपीएम जनरेट करने वाले 3054 सीसी इंजन के साथ आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra 585 DI XP PLUS Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.
Mahindra 585 DI XP PLUS के स्पेसिफिकेशन्स
महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में 3054 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Extra Long Stroke, Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 49 एचपी और 198 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 3 Stage Oil Bath Type Pre Air Cleaner एयर फिल्टर दिया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है और इंजन की लाइफ बढ़ाने में मदद करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44.9 एचपी है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. महिंद्रा के इस एक्सपी प्लस सीरीज वाले ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 30.0 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 11.9 kmph रिवर्स स्पीड रखी है. यह ट्रैक्टर 50 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर लंबे समय तक काम बिना किसी रूकावट के काम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर का डीजल खर्च घटाएंगे ये 4 उपाय, कंडीशन रहेगी बिल्कुल नई जैसी
Mahindra 585 DI XP PLUS के फीचर्स
महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में Manual/Dual Acting Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों में भी आरामदायक और स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में Single/Dual (Optional) क्लच और Full Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Disc/Oil Immersed ब्रेक्स दिए है, जो फिसलन भरी सतह पर भी टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर MRPTO टाइप पावर टेकऑप के साथ आता है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है. महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव दिया गया है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर आते हैं.
Mahindra 585 DI XP PLUS का प्राइस और वारंटी
इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में महिंद्रा 585 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 7.49 लाख से 7.81 लाख रुपये रखा गया है. इस एक्सपी प्लस ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Mahindra Tractors अपने इस ट्रैक्टर के साथ कंपनी 6 साल तक की वारंटी देती है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments