Mahindra 275 DI TU SP PLUS Tractor: भारत के अधिकतर किसान महिंद्रा ट्रैक्टर को ही इस्तेमाल में लेना पसंद करते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर अधिक मजबूती के साथ जबरदस्त माइलेज देने वाले इंजन के साथ आते हैं, जो खेती की लागत घटाने का काम करते हैं. अगर आप खेतों के लिए एक ताकतवर और बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले ट्रैक्टर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे में आपके लिए महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में 2235 सीसी क्षमता वाला शक्तिशाली इंजन आता है, जो फ्यूल सेविंग के साथ 39 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस की विशेषताएं / Mahindra 275 DI TU SP PLUS Specifications
महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस ट्रैक्टर में आपको 2235 CC कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 39 HP पावर के साथ 135 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Oil Bath Type एयर फिल्टर दिया गया है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पवार 34 HP है. एसपी प्लस सीरीज वाला यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 47 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस 275 डीआई टीयू एसपी प्लस की 1500 किलोग्राम लोडिंग क्षमता रखी है. इस SP Plus Tractor को 3450 MM लंबाई और 1680 MM चौड़ाई के साथ 1880 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : जबरदस्त पावर के साथ बेस्ट माइलेज वाला ट्रैक्टर, जो खेती के सभी कामों को बनाता है आसान
महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस के फीचर्स / Mahindra 275 DI TU SP PLUS Features
Mahindra 275 DI TU SP PLUS Tractor में आपको Dual Acting Power / Manual (Optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. महिंद्रा के इस पावरफुल ट्रैक्टर में आपको Single (std) Dual with RCRPTO क्लच मिल जाता है और इसमें Partial Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 31.2 kmph रखी गई है और यह ट्रैक्टर 12.4 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है.
महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस एक 2WD यानी टू व्हील ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है. इस ट्रैक्टर में 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 / 12.4 x 28 (optional) रियर टायर दिए गए है.
महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस की कीमत / Mahindra 275 DI TU SP PLUS Price
भारत में महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.80 लाख से 6.00 लाख रुपये रखी गई है. 275 डीआई टीयू एसपी प्लस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. Mahindra Tractors अपने इस महिंद्रा 275 डीआई टीयू एसपी प्लस ट्रैक्टर को किसानों के लिए अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए 6 साल तक की वारंटी प्रदान करता है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments