ट्रैक्टर के आने से किसानों के कार्य का बोक्ष काफी कम हो रहा है. जिस प्रकार मशीनों का विस्तारीकरण हो रहा है फिर वो दिन दूर नहीं जब खेती में श्रम बल बहुत की कम लगने लगेगा. ट्रैक्टर को चलाने के लिए सबसे जरूरी है ईंधन. अब देश की बढ़ती महंगाई के बीच तेल कीमतों में भी लगातार इजाफा होने लगा है, जिससे किसानों को ट्रैक्टर के लिए ईंधन खरीदने में काफी लागत चुकानी पड़ती है. इसी को देखते हुए हम किसानों के लिए ऐसे ट्रैक्टरों की सूची लेकर आए हैं जिनमें ईंधन की खपत बहुत ही कम होती है, जिनका इस्तेमाल बुवाई, जुताई, रोटावेशन, कटाई आदि के लिए कर सकते हैं.
1. जॉन डीरे 5050 डी
जॉन डीरे भारत के ईंधन की कम खपते वाले ट्रैक्टरों की सूची में सबसे ऊपर है. डिजाइन बेहतरीन होने के साथ-साथ यह ट्रैक्टर काफी टिकाऊ है. जॉन डीरे 5050 डी 2900 CC की क्षमता के साथ 2100 ERPM उत्पन्न करता है. इसमें 3 सिलेंडर और 50 HP इंजन है. इसके अलावा इसमें 8 आगे और 4 रिवर्स गियर लगे हुए हैं. जॉन डीरे 5050 डी की ईंधन टैंक की क्षमता 60 लीटर है. तो वहीं इस ट्रैक्टर की कीमत 6.90 लाख रुपए से शुरू है.
2. स्वराज 855
स्वराज भारत में बनाया गया एक उन्नतशील ट्रैक्टर है. स्वराज का मॉडल 855 अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए जाना जाता है. इसे काफी बेहतर नवीनतम तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है, जिस वजह से इसकी मांग काफी अधिक बनी रहती है. इसमें 52HP का इंजन है, जिसमें 3 सिलेंडर लगाए गए हैं. साथ ही इसका 3307cc का इंजन 2000 ERPM जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 60 लीटर का ईंधन टैंक लगा हुआ है. बाजार में इस ट्रैक्टर की कीमत 7.10 लाख रुपए से शुरू है.
3. पॉवरट्रैक यूरो 50
एस्कॉर्ट्स द्वारा बनाया गया पॉवरट्रैक यूरो 50 अपने इंजन और कम ईंधन की खपत और 60 लीटर ईंधन टैंक के लिए जाना जाता है. साथ ही यह बेहतरीन सुविधाओं के साथ आता है. पॉवरट्रैक यूरो 50 में भी 50 एचपी और 3-सिलेंडर इंजन की क्षमता है और 2761 का इंजन 2000 ERPM उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. खास बात यह कि इस ट्रैक्टर में 8 आगे और 2 रिवर्स गियर लगे हुए हैं. बाजार में इसकी कीमत 6.25 लाख रुपए से शुरू है.
4. सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर
सोनालिका 745 डीआई मॉडल एक बड़े ईंधन टैंक के साथ आता है, जो खेतों में लंबे वक्त कार्य करता है. 745 डीआई III सिकंदर में 50 एचपी का इंजन और 3 सिलेंडर लगे हुए हैं जो कि 1900 ईआरपीएम उत्पन्न करते हैं. खास बात यह इसमें 55 लीटर ईंधन टैंक की क्षमता है. बाजार में इसकी कीमत 5.75 लाख रुपए से शुरू है.
ये भी पढ़ेंः ये हैं भारत की पांच सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स, किसानों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक
5. फार्मट्रैक 45 स्मार्ट
फार्मट्रैक 45 स्मार्ट भारत के सबसे अच्छा ईंधन कुशल ट्रैक्टर की सूची में शामिल है. इसे एस्कॉर्ट द्वारा तैयार किया गया है. इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसे आसानी से नियंत्रिय किया जा सकता है. फार्मट्रैक 45 स्मार्ट ट्रैक्टर में 48 एचपी और 3-सिलेंडर इंजन है जो कि 2900cc इंजन 2000 ERPM उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर में 50 लीटर ईंधन टैंक लगा हुआ है. बाजार में इसकी कीमत 5.80 लाख रुपए से शुरू है.
Share your comments