1. Home
  2. मशीनरी

इन किसानों से सिखें खेती के लिए कैसे की जाती है जुगाड़ ?

आज की तेज़ पीढ़ी के बारे में बात करें तो यह कहना गलत नहीं होगा की वह काफी ज्यादा कलात्मक सोच की स्वामी है. किसानी और खेती के लिए कई लोग जुगाड़ का तरीका अपनाते हैं ऐसे किसानी जुगाड़ जो लोगो ने घर बैठे -बैठे बना लेते हैं मगर इसके बारे में सोचने में भी वैज्ञानिकों को सालों लग जाते हैं.

मनीशा शर्मा
Machinery
Machinery

आज की तेज़ पीढ़ी के बारे में बात करें तो यह कहना गलत नहीं होगा की वह काफी ज्यादा कलात्मक सोच की स्वामी है. किसानी और खेती के लिए कई लोग जुगाड़ का तरीका अपनाते हैं ऐसे किसानी जुगाड़ जो लोगो ने घर बैठे -बैठे बना लेते हैं मगर इसके बारे में सोचने में भी वैज्ञानिकों को सालों लग जाते हैं.

योगेश का ट्रेक्टर रिमोट 

राजस्थान के बारां जिले के बमोरीकला गांव के योगेश ने अपने पिता का ट्रेक्टर चलाने के बाद होने वाले दर्द से निजात दिलाने के लिए ऐसा यंत्र बनाया है जिससे वह बिना ट्रेक्टर चलाये सिर्फ बैठ कर उस यंत्र की सहायता से चला पाएंगे.

निलेशभाई का मिनी ट्रेक्टर

गुजरात के एक किसान निलेशभाई भलाला ने मिनी ट्रैक्टर तैयार किया है. इस ट्रैक्टर का नाम नैनो प्लस है. दस एचपी पावर वाला यह मिनी ट्रेक्टर एक छोटे किसान के सारे काम कर सकता है. इस ट्रैक्टर से आप जुताई, बिजाई, निराई गुड़ाई, भार ढ़ोना, कीटनाशक छिड़कना आदि काम कर सकते हैं. यह दो मॉडल में आता है, एक मॉडल में 3 टायर लगे होते हैं और दूसरे में 4 टायर लगे होते हैं.

पारस का बाइक हल 

राजस्थान के भगवानपुरा गांव के किसान ने जुताई के लिए देसी जुगाड़ तैयार किया है. जिससे कई किसानों को राहत मिली है उनके पास ट्रैक्टर नहीं होने पर उन्होंने ऐसा जुगाड़ किया और इसके सहारे बाइक को जुताई का साधन बना लिया. इन्होंने कबाड़ की बाइक में हल लगाकर बनाए इस जुगाड़ अपने खेत की जुताई की. उन्होंने कबाड़ की बाइक से बनाया था यह हल. इसमें उनका 25 हज़ार का खर्चा आया और इस जुगाड़ ने उनकी 2 साल में लाख रुपये की बचत करवाई है. 

English Summary: Learn from these farmers How to cultivate Jugaad? Published on: 19 October 2018, 02:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News