1. Home
  2. मशीनरी

छोटे जोत के लिए शक्तिशाली पावर टिलर, जानिए फीचर्स, खासियत और कीमत!

Honda Power Tiller: अगर आप भी छोटी खेती के लिए शक्तिशाली पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए होंडा एफ300 पावर टिलर बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आप इस मशीन को बिना किसी रूकावट के 2.5 घंटे तक चला सकते हैं.

मोहित नागर
Honda F300 Power Tiller
छोटे जोत के लिए शक्तिशाली पावर टिलर (Picture Credit - Honda India Power)

Honda F300 Power Tiller: होंडा कंपनी भारतीय किसानों के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों को निर्मित करती आई है. किसानों के लिए फ्यूल एफिशीएंट टेक्नोलॉजी वाले कृषि यंत्रों को किफायती कीमत में पेश करने के लिए होंडा कंपनी को पहचाना जाता है. होंडा पावर टिलर मशीन खेती के कई बड़ें कामों को आसानी से पूरा कर सकती है. अगर आप भी छोटी खेती के लिए शक्तिशाली पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए होंडा एफ300 पावर टिलर बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आप इस मशीन को बिना किसी रूकावट के 2.5 घंटे तक चला सकते हैं.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Honda F300 Power Tiller की विशेषताएं, खासियत और कीमत जानें.

होंडा एफ300 पावर टिलर की खासियत

  • इस होंडा पावर टिलर मशीन के साथ किसान खेती व बागवानी के कई कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
  • होंडा का यह पावर टिलर खेत में बुवाई और रोपाई करने का काम भी आसान बनाता है.
  • किसान इस मशीन के साथ फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते हैं.
  • इस पावर टिलर के साथ सूखे खेत की जुताई और समतलीकरण जैसे काम असानी से किए जा सकते हैं.
  • होंडा का यह पावर टिलर खेतों की निराई-गुड़ाई के कार्य भी करने में मदद करते हैं.
  • किसान खेती के अन्य कामों को करने के लिए इस पावर टिलर में विभन्न कृषि उपकरणों को जोड़ सकते हैं.
  • होंडा एफ300 पावर टिलर के साथ किसान फसल की ढुलाई करने का भी काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: डेयरी सेक्टर के लिए CNG+Petrol पर चलने वाला शानदार मिनी ट्रक, जानिए फीचर्स और कीमत!

होंडा एफ300 पावर टिलर के फीचर्स

होंडा एफ300 पावर टिलर में सिंगल सिलेंडर वाला GX 80 OHV, 4 Stroke, Air Cooled इंजन दिया गया है, जो 2 एचपी पावर और 4.5 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर में Dual element type एयर फिल्टर दिया है, जो इंजन को धूल, मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखता है. इस पावर टिलर मशीन के इंजन से 3600 आरपीएम उत्पन्न होता है. होंडा का यह पावर टिलर ऑन-ऑफ स्विच, स्पीड कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल हैंडल के साथ आता है, जिससे किसान के लिए इसे संचालित करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है. इस पावर टिलर में बेहतरीन क्वालिटी वाली बेल्ट दी गई है. इस होंडा पावर टिलर में आपको 1 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. किसान इस पावर टिलर के साथ 2.5 घंटे तक चलाकर खेती के काम आसानी से पूरा कर सकते हैं. इस होंडा पावर टिलर में Belt Tension क्लच और V-Belt टाइप ट्रांसमशिन आता है.

होंडा एफ300 पावर टिलर की कीमत

भारतीय मार्केट में होंडा एफ300 पावर टिलर की कीमत 58,500 रुपये रखी गई है. Honda कंपनी अपने इस पावर टिलर के साथ 2 साल तक वारंटी देती है. इस पावर टिलर मशीन के साथ खेत को छिद्रित करने, मिश्रित करने और बनावट बनाने में मदद मिलती है, जिससे बीजों को आसानी से बोया जा सकता है और हर एक पौधें को उचित मिट्टी मिल जाती है.

English Summary: honda f300 price features honda power tiller for small farming Published on: 12 November 2024, 05:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News