1. Home
  2. मशीनरी

Fertilizer Broadcaster: ये है उर्वरक बिखराव की शानदार मशीन, एक घंटे में 12 एकड़ कवर करती है

खेती को सुगमता से करने के लिए आज कई तरह के कृषि यंत्र और मशीनें उपलब्ध हैं. ऐसी ही एक मशीन है शक्तिमान का फर्टिलाइजर ब्रॉडकॉस्टर. जो कि किसानों के लिए बेहद फायदेमंद मशीन है. यह दानेदार या क्रिस्टलीय उर्वरक को खेत में फैलाने के लिए उपयुक्त है. इसमें एक वर्ग मीटर की टैंक मशीन है जो अधिक दूरी पर उर्वरक को समान मात्रा में बिखेरता है. इस मशीन के उपयोग से खाद एवं उर्वरक का सटीक, व्यवस्थित और समान मात्रा में बिखराव होता है जिसके कारण मिट्टी की उर्वरता क्षमता बढ़ती है. तो आइये जानते हैं इस मशीन की कीमत और खासियतें.

श्याम दांगी
Shaktiman Fertilizer Broadcaster
Shaktiman Fertilizer Broadcaster

खेती को सुगमता से करने के लिए आज कई तरह के कृषि यंत्र और मशीनें उपलब्ध हैं. ऐसी ही एक मशीन है शक्तिमान का फर्टिलाइजर ब्रॉडकॉस्टर. जो कि किसानों के लिए बेहद फायदेमंद मशीन है. यह दानेदार या क्रिस्टलीय उर्वरक को खेत में फैलाने के लिए उपयुक्त है. इसमें एक वर्ग मीटर की टैंक मशीन है जो अधिक दूरी पर उर्वरक को समान मात्रा में बिखेरता है. इस मशीन के उपयोग से खाद एवं उर्वरक का सटीक, व्यवस्थित और समान मात्रा में बिखराव होता है जिसके कारण मिट्टी की उर्वरता क्षमता बढ़ती है. तो आइये जानते हैं इस मशीन की कीमत और खासियतें.

शक्तिमान फर्टिलाइजर  ब्रॉडकॉस्टर के फीचर्स

1. इसमें 540 आरपीएम का सिंगल स्पीड एलुमिनियम गियर बॉक्स पाया जाता है.

2. इसमें पावर कोटेड स्टील फ्रेम लगी होती है.

3. तीन पॉइंट वाली हिच कैट-2 लगी होती है.

4. उर्वरक के फैलाव के विस्तार के लिए एडजस्टिंग लीवर लगा होता है.

5. इसकी लंबाई 1014 मिली मीटर, चौड़ाई 1200 मिली मीटर और ऊंचाई 1193 मिली मीटर होती है.

6. यह उर्वरक का 12 मीटर तक की जगह में बिखराव करने की क्षमता रखती है.

7. इसकी मदद से एक घंटे में 12 एकड़ जमीन में उर्वरक का बिखराव किया जा सकता है.

यह खबर भी पढ़ें : Neem Cake Fertilizer: नीम केक से फसल में आएगी जान, जानिए अन्य विशेषताएं

इसकी कीमत क्या है? (What is its price?)

इस फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर को 40 से 50 और 30 से 34 हार्स पॉवर ट्रैक्टर से आसानी से चलाया जा सकता है. वहीं इस मशीन की कीमत कीमत तकरीबन 35 हजार रुपये है. 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें (for more information contact)       

पता - तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड

शक्तिमान, सर्व न. 108/1, प्लाट न. बी, एनएच -27, नियर भरूड़ी टोल प्लाजा,

भुनावा, गोंडल, जिला राजकोट, गुजरात

फोन : +91 (2827) 234567, +91 (2827) 270457

ईमेल : info@shaktimanagro.com

English Summary: Fertilizer Broadcaster: This is a superb fertilizer scattering machine, covering 12 acres in one hour Published on: 10 February 2021, 03:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News