सर्दियों के मौसम (winter season) में विभिन्न प्रकार की सब्जियों का सेवन किया जाता है, जो पोषक तत्वों (Nutrients) से भरपूर होती हैं और सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक होती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों के मौसम में किन सब्जियों का सेवन (Eating Vegetables) करना चाहिए.
बता दें कि शीतकालीन विशेष सब्जियां आपको कठोर, सर्द मौसम को सहन करने में भी मदद करेंगी. इसके साथ ही भीतर से मजबूत करेंगी.
आहार में शामिल करने वाली शीतकालीन सब्जियां
सरसों का साग (Mustard Greens)
सर्दी के मौसम में सरसों के साग का अपना अलग स्वाद होता है. सरसों का साग एक पारंपरिक भारतीय व्यंजन में शामिल होता है. ये न केवल भारतीय परिवारों में बल्कि पूरे देश में लोकप्रिय है. इसका सेवन आपको सर्दी मौसंम में कई तरह की बिमारियों से बचाव करेगा.
चुकंदर (Beat Root)
यह एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है. चुकंदर का उपयोग अब केवल सलाद में नहीं किया जाता है, बल्कि इसका उपयोग अब कबाब, पराठे और यहां तक कि बिरयानी में भी मिल सकता है. इसके सेवन से शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है.
ये पढ़ें - Green Coriander Benefits: हरा धनिया सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, आइए जानें इसके सेवन के फायदे
सर्दी के मौसम में आमतौर पर सभी लोग नाश्ते में मूली के परांठे खाना पसंद करते हैं. मूली में जिंक, कॉपर, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे विटामिन और मिनरल्स की मात्रा अधिक होती है. मूली का सेवन भी काफी लाभदायी होता है.
गाजर (Carrot)
हम अंत में गाजर की बात कर रहे हैं. गाजर का सेवन सर्दियों में ज्यादातर हलवा बनाने में किया जाता है. इसके साथ ही सलाद, जूस, भारतीय सब्ज़ी, केक के रूप में किया जाता है. गाजर में बहुत पौष्टिक गुण पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है.
Share your comments