रोजमर्रा की जिंदगी में हमें ना चाहते हुए भी हर रोज चीनी का सेवन करना पड़ता है. जब तक हम ध्यान नहीं देते तब तक हमें यह पता ही नहीं चलता कि हम कितनी मात्रा में इसका सेवन करते हैं. डॉक्टर्स लंबे समय से यह बात कहते आ रहे हैं कि ज्यादा चीनी खाने से लोग मधुमेह का शिकार हो जाते हैं. लेकिन इससे शरीर पर कुछ और भी असर पड़ सकता है. तो आइए जानें अगर चीनी खाना पूरी तरह से बंद कर देते हैं तो हमारे स्वास्थ्य पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है.
चीनी बंद करने से वजन पर भी पड़ेगा असर
यह तो सभी जानते हैं कि अगर हम अपनी डाइट से चीनी को हटा दें तो यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मदद करेगा. इसके अलावा, चीनी नहीं खाने से वजन भी कम हो सकता है. दरअसल, चीनी कैलोरी का मुख्य स्रोत है. ऐसे में इसे अधिक मात्रा में खाने से वजन बढ़ सकता है. इसलिए इसे कम खाने से कैलोरी की मात्रा कम होती है. जिससे वजन घट सकता है.
यह भी पढ़ें- चावल उत्पादन क्षेत्र में नई क्रांति, अब शुगर फ्री चावल भी उगा सकेंगे किसान
चीनी खाने की लग सकती है लत
चीनी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है. जिससे शरीर में थकान और सुस्ती जैसा महसूस होता है. लेकिन अगर आप चीनी को कम कर देते हैं, तो पूरे दिन आपकी ऊर्जा का स्तर काफी ऊंचाई पर रहेगा. जिससे शरीर को काफी फायदा होगा. वहीं, अगर आपको अधिक चीनी खाने की आदत है, तो आपको इसकी लत भी लग सकती है. जिससे आगे चलकर शरीर को बड़ा नुकसान हो सकता है.
दांतों पर ऐसे होता है असर
इसके अलावा चीनी दांतों की सड़न में भी बड़ी भूमिका निभाता है. ऐसे में चीनी कम करने से कैविटी और मसूड़ों की बीमारी खत्म करने में मदद मिल सकती है. जिससे मौखिक स्वास्थ्य में सुधार होता है. इसके अलावा, चीनी खाने से त्वचा की समस्याएं जैसे मुंहासे और समय से पहले बुढ़ापा भी आने लगता है. ऐसे में चीनी छोड़ने से त्वचा साफ और स्वस्थ नजर आती है.
Share your comments