1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Fatty liver: त्वचा में दिखें ये लक्षण तो बिल्कुल ना करें नजरअंदाज, देते हैं फैटी लिवर का संकेत

आजकल फैटी लिवर बीमारी आम हो गई है. कई बार इसके लक्षण समझ नहीं आते हैं. जिससे आगे चलकर गंभीर समस्या हो सकती है.

मुकुल कुमार
त्वचा में इन लक्षणों से करें फैटी लिवर की पहचान
त्वचा में इन लक्षणों से करें फैटी लिवर की पहचान

लिवर हमारे शरीर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह भोजन को ऊर्जा में तब्दील करने के साथ खून से टॉक्सिंस निकालने में भी मदद करता है. लिवर की समस्या पूरे स्वास्थ्य को तबाह कर सकती है. आजकल फैटी लिवर की बीमारी आम है. माना जाता है कि यह समस्या लिवर में चर्बी के जमाव के कारण होती है. कई बार इस बीमारी के लक्षण आसानी से समझ नहीं आते हैं. जिससे बाद में लोगों की स्थिति अचानक गंभीर हो जाती है. कभी-कभी तो ऐसे मामलों में लोगों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ता है. आज हम आपको त्वचा में दिखने वाले उन साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप फैटी लिवर की पहचान कर सकते हैं. इसके साथ आप इसका तत्काल प्रभाव से इलाज भी शुरू करा सकते हैं.

खुजली से पहचान

फैटी लिवर का लक्षण शुरू में दिखाई नहीं देता है. लेकिन जैसे-जैसे रोग विकसित होता है. पूरे शरीर में इसका असर दिखना शुरू हो जाता है. फैटी लीवर रोग चार चरणों में बढ़ता है. अंतिम चरण को सिरोसिस कहा जाता है. यह सिरोसिस लंबे समय तक लिवर को नुकसान पहुंचाता है. फैटी लिवर बीमारी की पहचान खुजली से हो सकती है. अगर त्वचा में लगातार खुजली हो तो समझ जाएं कि आप फैटी लिवर का शिकार हो चुके हैं.

पीलापन दिखना

त्वचा और आंखों का पीला होना भी फैटी लिवर का लक्षण है. अगर आपके बॉडी में इस तरह का लक्षण दिखाई दे तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

लाल रेखाएं

कमर के ऊपर की त्वचा पर छोटी लाल रेखाएं भी फैटी लिवर की ओर इशारा करती हैं. ऐसे में आपको बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

शरीर में यह लक्षण भी फैटी लिवर के निशान

त्वचा के अलावा शरीर में थकान, भूख में कमी, वजन घटना, उल्टी, बदन दर्द, बार-बार नाक या मसूड़ों से खून आना, बालों का झड़ना, बुखार और कंपकंपी, पैरों और पेट में सूजन जैसे लक्षण भी फैटी लिवर के निशान होते हैं. अगर इनमें से कोई भी एक लक्षण आपके शरीर में महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

इस लेख का विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

English Summary: Fatty liver disease symptoms: these changes to your skin could be warning signs of liver cirrhosis Published on: 16 June 2023, 05:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News