पेट से लेकर शरीर के हर अंग की समस्या में नीम की पत्ती रामबाण इलाज़ है. पेट संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में नीम की पत्तियां बेहद काम आती हैं. पेट के कीड़ों को नष्ट करने के लिए नीम के पत्तों के रस में शहद और काली मिर्च मिलाकर लें.
इसके अलावा भी नीम की पत्तियां सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं. नीम की पत्तिया खाने से बुखार नहीं आता और साथ ही नीम पीसकर पिम्पल पर लगाने से आराम मिलता है.
इसी के साथ पथरी से बचने के लिए लगभग 150 ग्राम नीम की पत्तियों को 1 लीटर पानी में पीसकर उबाल लें. इस पानी को ठंडा होने पर पी लें. रोज़ ऐसा करने से पथरी निकल सकती है. पथरी अगर किडनी में है तो रोज नीम के पत्तों की लगभग 2 ग्राम राख पानी के साथ लें, लाभ होगा.
कान में नीम का तेल डालने से कान दर्द या कान बहने की समस्या में आराम मिलता है। इसके अलावा नीम दांतों के लिए भी फायदेमंद है। नीम का दातुन नियमित रूप से इस्तेमाल करने से कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। इससे मसूड़े मजबूत व दांत चमकीले और निरोग होते हैं.
पीलिया यानी जॉन्डिस में भी नीम का इस्तेमाल फायदेमंद है. पीलिया के रोगी को नीम के पत्तों के रस में सोंठ का चूर्ण मिलाकर देना चाहिए या फिर 2 भाग नीम की पत्तियों का रस और 1 भाग शहद मिलाकर पीने से पीलिया रोग में काफी फायदा होता है.
Share your comments