MFOI 2024 Road Show
  1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Skin Care Tips: चेहरे पर निखार और चमक लाने के लिए करें इन 5 पत्तियां का इस्तेमाल

Skin Care Tips: अगर आप भी अपने चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं, तो कृषि जागरण का यह आर्टिकल आप ही के लिए है. आज हम आपको पांच ऐसी चमत्कारी पत्तियों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपको अपने चेहरे में चमक लाने में मदद मिल सकती है.

मोहित नागर
निखार और चमक के लिए 5 चमत्कारी पत्तियां (Picture Credit - FreePik)
निखार और चमक के लिए 5 चमत्कारी पत्तियां (Picture Credit - FreePik)

Beauty Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने शरीर की देखभाल करना अब लगभग सभी के लिए नामुमकिन हो गया है. ऐसे में चेहरे की खूबसूरती कम पड़ने लग जाती है, जिसे दूर करने के लिए कई प्रयास करते हैं. अगर आप भी अपने चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं, तो कृषि जागरण का यह आर्टिकल आप ही के लिए है. आज हम आपको पांच ऐसी चमत्कारी पत्तियों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपको चेहरे को चमकदार बनाने में मदद मिलती है. बेदाग और ग्लोइंग स्किन प्राप्त करने के लिए आयुर्वेदिक पत्तियों का उपयोग किया जा सकता है.

1. नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियां अपने औषधीय गुणों के लिए पहचानी जाती है और इससे त्वचा संबंधित समस्याओं से भी राहत मिलती है. नीम की पत्तियां एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होती हैं, दाग-धब्बों, एक्ने और जलन जैसी समस्या को कम करने में मदद करती है. इसकी पत्तियों से बना पेस्ट स्किन को साफ रखने के साथ-साथ संक्रमण से भी दूर रखता है. इससे त्वचा पर मॉइस्चराइज़ रहती है, जिससे स्किन मुलायम और चमकदार बनती है. इसके नियमित उपयोग से स्किन पर प्राकृतिक चमक लाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: मानसून में इन 5 सब्जियों को खाने से होगा लीवर और किडनी पर बुरा असर!

2. पुदीना की पत्तियों

पुदीना की पत्तियों के स्किन पर कई बेनिफिट्स होते हैं, इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को साफ और ताजगी भरा रखने में मदद करते हैं. इसका पेस्ट लगाने से पिंपल्स और एक्ने को कम किया जा सकता है, इससे स्किन की जलन और लालिमा को दूर किया जा सकत है. पुदीना त्वचा को ठंडा और तरोताजा रखने में मदद करती है, जिससे स्किन फ्रेश महसूस करती है.

3. तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते स्किन के लिए फाफी फायदेमंद माने जाते हैं. बता दें, इनमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसके पत्तों का पेस्ट एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्या को छुटकारा दिलाने में मदद करता है और स्किन से दाग-धब्बों को भी हल्का करता है. इसका पेस्ट त्वचा की जलन और सूजन को कम करता है और नमी बनाए रखता है. तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल स्किन के रंग में निखार और प्राकृतिक चमक लाने में मदद करता है. इसके पत्तों के उपयोग से स्किन साफ, ताजगीभरी और चमकदार बनती रहती है.

4. गुलाब की पत्तियों

गुलाब की पत्तियों हमारी स्किन के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है. इनमें प्राकृतिक तेल और शर्करा काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो स्किन को नमी और पोषण प्रदान करते हैं. बता दें, गुलाब की पत्तियों से बना पेस्ट या गुलाबजल स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है, जिससे त्वचा चमकदार और मुलायम बन रहती है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाने का काम करते हैं और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करते हैं. इसकी पत्तियां दाग-धब्बों को हल्का करने, त्वचा की रंगत सुधारने और ताजगी देने में मदद करती है.

5. एलोवेरा

एलोवेरा के स्किन पर अनेकों लाभ होते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को स्वस्थ रखते हैं. एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है, जिससे स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है. इसका जेल जलन, सनबर्न और छोटी-मोटी छोटा या कटने-छिलने में राहत प्रदान करता है. एलोवेरा स्किन की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करता है. इसका नियमित उपयोग से स्किन की रंगत में सुधार करता है और ताजगी से स्किन को भरपूर रखता है.

English Summary: skin care tips 5 leaves to bring radiance and glow on the face Published on: 29 June 2024, 04:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News