1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Noni Fruit Benefits: नोनी फल है सेहत के लिए फायदेमंद

प्रकृति ने हमें कई तरह के बेहतरीन फल दिए हैं. उन्हीं में से एक है नोनी फल. यह औषधीय गुणों से भरपूर भी है. नोनी फल को कई तरह के नामों से जाना जाता है जैसे- हॉग एप्पल, चीज फल, लेड, बाली, आक आदि. नोनी फल आलू के आकार का होता है. यह मुख्य रूप से दक्षिण भारत, मध्य भारत आदि स्थानों पर सबसे ज्यादा पाया जाता है. मध्य भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाता है.

किशन
Noni Benefits
Noni Benefits

प्रकृति ने हमें कई तरह के बेहतरीन फल दिए हैं. उन्हीं में से एक है नोनी फल. यह औषधीय गुणों से भरपूर भी है. नोनी फल को कई तरह के नामों से जाना जाता है जैसे- हॉग एप्पल, चीज फल, लेड, बाली, आक आदि. नोनी फल आलू के आकार का होता है. यह मुख्य रूप से दक्षिण भारत, मध्य भारत आदि स्थानों पर सबसे ज्यादा पाया जाता है. मध्य भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाता है. इस फल में पाया जाने वाले एंटी बैक्टीरियल, एंटी, फंगल, एंटी-टयूमर आदि गुणों से भरपूर होते हैं. यह एक चमत्कारी फल है. तो आइए जानते हैं कि इस फल के क्या हैं फायदे -

इम्युनिटी को बढ़ाए (boost immunity)

नोनी फल शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है. इस फल में जरूरी विटामिन व मिनरल्स पाए जाते हैं जिनसें इम्यून सिस्टम काफी मजबूत बनता है.

पेट संबंधी समस्याओं को दूर करे (cure stomach problems)

नोनी फल एक ऐसा फल है जो पेट से संबंधित बीमारियों को दूर रखने में काफी मदद करता है. पेट की बदहजमी, गैस, दस्त, पेट दर्द आदि रोगों में नोनी फल का सेवन करना बेहद ही लाभदायक होता है.

मधुमेह में राहत (relief in diabetes)

नोनी फल के सेवन से मधुमेह को नियंत्रित रखने में काफी मदद मिलती है. इसके अलावा फल का सेवन करने से माइग्रेन और हाई बल्ड प्रेशर की समस्याओं से भी काफी राहत मिलती है.

कैंसर की बीमारी से राहत (cancer relief)

नोनी फल के सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से छुटाकारा मिलता है. इसके साथ ही यह हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में काफी मदद करता है. नोनी फल महिलाओं में बांझपन जैसी समस्या को दूर करने में मदद करता है.

गठिया रोग दूर करे (cure gout)

नोनी फल के सेवन से जोड़ों की जकड़न औऱ जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है. इसके साथ ही यह फल गठिये जैसी समस्या को दूर करने में काफी मददगार होता है.

यह खबर भी पढ़ें : Gastric Problem Remedies: पेट में गैस बनने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

वजन नियंत्रित करे (control weight))

नोनी फल कैलोरी को बर्न करने में काफी सहायक होता है. अगर आपका वजन ज्यादा है और अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है. वजन को नियंत्रित करने के लिए नोनी फल के रस का सेवन जरूर करें. 

त्वचा के लिए लाभदायक (beneficial for skin)

नोनी फल त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक होता है. यदि आपको किसी भी तरह की त्वचा संबंधी समस्या है या आप गंजेपन या बालों की अन्य समस्याओं से परेशान हैं तो इसका प्रयोग कर बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

English Summary: Noni fruit is beneficial for health Published on: 08 February 2019, 05:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News