काजू एक प्रकार का पेड़ है, इसके सूखे फल मेवे के लिए काफी लोकप्रिय माने जाते है. काजू से अनेक तरह की मिठाईयां और मदिरा भी बनाई जाती है. काजू का पेड़ तेजी से बढ़ने वाला उष्णकटिबंधीय पौधा है. जो काजू और काजू का बीज भी पैदा करता है. काजू की उत्पति ब्राजील से हुई है. आज काजू की व्यवसायिक खेती दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. काजू बहुत ही तेजी से बढने वाला पेड़ है. एशियाई देशों में अधिकांश तटीय इलाकों में काजू की खेती और उत्पादन कार्य बड़े पैमाने पर होता है. स्वाद के साथ यह लोगों के स्वास्थ के लिए वरदान मानी जाती है. लेकिन फिर भी काजू कई लोगों के लिए सेहतमंद नहीं होता है. आइए जानते है कि किन लोगों को काजू से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
काजू का सेवन किन लोगों को नहीं करना चाहिए
पेट संबंधी परेशानी
जिन लोगों को पेट संबंधी किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उन्हें काजू से दूर रहना चाहिए. इससे उनको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसीलिए काजू के सेवन से उनको नहीं करना चाहिए.
उच्च रक्त चाप
हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को काजू के लागातर सेवन से बचना चाहिए. इसमें सोडियम होता है जो कि ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है.
माइग्रेन
जो भी मरीज माइग्रेन की समस्या से परेशान होते है उनको काजू खाने से परहेज करना चाहिए. दरअसल काजू के अंदर अधिक मात्रा में अमीनो एसिड होता है जो कि सिर दर्द को पैदा कर सकता है.
पित्त की पथरी
किसी भी व्यक्ति को अगर गॉल ब्लैडर की समस्या होती है तो उनको भी काजू का सेवन करने से बचना चाहिए. इसमें मौजूद ऑक्सलेटेस आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
मोटापा
अगर आप अपने शरीर के वजन से परेशान है और उसको कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है तो आपको काजू का सेवन बंद कर देना चाहिए.
Share your comments