दूध जैसे सफेद चमकते हुए दांत किसे पसंद नहीं आते है. लगभग सभी लोगों को अपने चमकते दांत पसंद हैं. लेकिन कभी स्वास्थ्य संबंधी कारणों से दांत में समस्या पैदा होने लगती है. और दांतों में पीलापन आना, मुंह से गंध आना या फिर दांतों में पीलेपन की परत जम जाना ऐसी समस्याएं होती हैं. अगर आपकों अपने चमकते दांत चाहिए तो आप भी ये घरेलू नुस्खा अपनाएं और चमकते दांत पाएं.
घरेलू नुस्खा(Home Remedy)
चमकदार दांत पाने के लिए आप नारियल तेल और दांतों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ सकते हैं.
संतरे का छिलका (Orange peels)
आप संतरे के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. संतरे के छिलके को दांतों में मलने से मुंह में गंध जैसी समस्या दूर हो जाएगी.
नमक, नीबूं का रस (Salt, Lemon Paste)
टूथपेस्ट की जगह आप एक चम्मच सेंधा नमक में नींबू का रस और सरसों का तेल मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. फिर आप इस तैयार पेस्ट से ब्रश करें. आप पाएंगे की धीरे-धीरे आपके दांतों पर जमीं परत साफ हो रही है.
नीम की दातुन (Neem Stick)
पुराने समय में जब ब्रश नहीं हुआ करते थे तो लोग अकसर नीम की दातुन करते थे. आपको बता दें कि अगर आप भी नीम की दातुन करते है तो यह दांतों के पीलेपन को कम कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- नींबू इम्युनिटी बढ़ाने के साथ देता है शरीर को कई अद्भुत फायदे
स्ट्रॉबेरी मिश्रण (strawberry mixture)
इसके अलावा आप स्ट्रॉबेरी और नमक का मिश्रण तैयार कर लें. इसके बाद आप ब्रश करते समय इस मिश्रण को आपने दांतों में लगाकर अच्छे से सफाई करें. इससे दांत सफेद और चमकदार होते हैं.
Share your comments