भिंडी की सब्जी खाना तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि भिंडी का यहीं चिपचिपा पदार्थ त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नही है. जी हां, अगर आप भिंडी से बने फेस मास्क को चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे त्वचा में कसावट आती है और आपकी त्वचा सालों तक जवां रहती है. आइए आज आपको बताते हैं कि आप भिंडी से किस तरह फेस पैक बना सकते हैं.
सबसे पहले बता दें कि भिंडी में कई सारे मिनरल्स होते हैं, जो कि काफी फायदेमंद होते है. यह सेहत के लिहाज से लाभकारी है, साथ ही डायबिटीज के मरीजों के लिए भी भिंडी काफी फायदेमंद है. इसके अलावा त्वचा के लिए भी वरदान साबित है. भिंडी की मदद से आप चेहरे की टैनिंग, कालेपन और साथ दाग-धब्बे को मिटा सकते हैं.
भिंडी के फैस पैक से मुंहासे, ड्राई स्किन, त्वचा संबंधी कई संक्रमण को खत्म किया जा सकता है. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि भिंडी बहुत अच्छा स्किन मॉइस्चराइजर है. इसकी मदद से आप अपने चेहरे पर दिखाई देने वाली झुर्रियों को अलविदा कह सकते हैं.
भिंडी का फेस पैक बनाने की विधि
-
सबसे पहले भिंडी को ब्लेंडर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.
-
इस पेस्ट को मास्क की तरह 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
-
इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
-
इस मास्क को चेहरे पर लगाने से थोड़े ही दिनों में अच्छा असर दिखाई देने लगेगा.
पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए भिंडी का इस्तेमाल
-
सबसे पहले एक बाउल में पानी को उबाल लें.
-
इस उबलते पानी में 2 भिंडी के साथ आधा चम्मच जीरा भी डालें.
-
कुछ देर उबालने के बाद पानी को छान लें.
-
इस पानी को अपने चेहरे, हाथों-पैरों और पूरी बॉडी पर क्रीम की तरह लगाएं और 1 घंटे तक लगा रहने दें.
-
इसके बाद खीरे के रस को अपने पूरे चेहरे पर 5 मिनट तक लगाकर रखें.
-
अब इसके 5 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
Share your comments