अगर चेहरे पर मुंहासे निकल आएं, तो यह देखने में बहुत खराब लगते हैं, साथ ही इनकी वजह से काफी तकलीफ भी होती है. अगर चेहरे पर बड़ी फुंसी आ जाए, तो यह और भी दर्दनाक और कष्टदायक होते हैं. इनकी वजह से तकलीफ और निशान, दोनों मिलता है. ऐसे में जरूरत है कि इन मुंहासों को खत्म करने के लिए कुछ खास उपाय किए जाएं. आइए आपको मुंहासों को कम करने का तरीका बताते हैं.
ग्रीन टी
इसे कई लोग पीते हैं. इसकी मदद से वजन कम घटाया जाता है, साथ ही मेटाबॉलिज्म सिस्टम भी सही होता है, जो कि 30 से ऊपर की उम्र की महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप ग्रीन टी के इस्तेमाल करते हैं और इसके बैग को फेंक देते हैं, तो अब से ऐसा न करें. बता दें कि टी बैग की मदद से मुंहासे से छुटकारा पाया जा सकता है.
बर्फ का टुकड़ा
कई लोगों के चेहरे पर बहुत ज्यादा मुंहासे निकलते हैं. ऐसे में बर्फ का टुकड़ा लेकर इसे किसी साफ रुमाल में लपेट लें और मुंहासों के इर्द-गिर्द सेंके. इससे मुंहासे की सूजन कम होगी, साथ ही दर्द से भी राहत मिलेगी. इसके अलावा मुंहासे के अंदर जमा गंदगी भी बाहर निकल जाएगी.
एलोवेरा जेल
यह स्किन की अच्छी देखभाल करता है. यह त्वचा को कोमल बनाता है, साथ ही मुंहासे के लिए भी लाभकारी है. अगर आप मुंहासे पर ताजा एलोवेरा जेल लगाते हैं, तो मुंहासे रात भर में गायब हो जाएंगे.
शहद
अगर रोजाना स्किन की अच्छी देखभाल करना है, तो सबसे सरल शहद है. इसकी मदद से मुंहासे को कम किया जा सकता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी पाया जाता है, जो कि मुंहासों को निकलने से रोकता है. आप शहद की कुछ बूंदे नहाने के पहले लगा सकते हैं. फिर कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से साफ कर लें. यह चेहरे को मॉइश्चराइज करने के साथ ही ग्लोइंग भी बनाएगा.
टी ट्री ऑयल
इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. आप इसे थोड़े से नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह मुंहासों को खत्म करने का एक अच्छा उपाय है.
Share your comments