दुनिया में सभी को अपने बाल प्यारे होते हैं. लोग इसे किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते हैं. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ लोग अपने बाल को झड़ने से रोक नहीं पाते हैं. वैसे ज्यादातर बाल गर्मी के दिनों में ही झड़ते हैं. इसका कारण डैंड्रफ या इंफेक्शन भी हो सकता है. सिर में भारी मात्रा में पसीना आना भी इंफेक्शन का कारण बन जाता है. जिससे बाल झड़ने लगते हैं. इसे आप कैसे रोक सकते हैं, आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
एलोवेरा का उपयोग
एलोवेरा कई तरह से हमारे शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है. आयुर्वेदिक दवा बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है. डैंड्रफ या इंफेक्शन की वजह से गर्मी के मौसम में अक्सर भारी मात्रा में बाल झड़ने लगते हैं. ऐसे में एलोवेरा काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें एंटीफंगल और एंटीवायरल के गुण मौजूद होते हैं. जिनसे हम बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. एलोवेरा मुहांसे व अन्य रोगों के लिए भी कारगर साबित होता है.
बालों में लगाएं केला
केला भी बालों को झड़ने से रोक सकता है. इसके लिए पूरा पका हुआ केला, नारियल तेल, शहद को एक साथ मिलाकर बालों में लगाना होता है. फिर 20 मिनट बाद उन्हें शैम्पू और कंडीशनर से धो लें. ऐसा करने से बाल झड़ने की समस्या जड़ से खत्म हो सकती है. इससे बाल के विकास में भी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- बाल झड़ने से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
अंडा का उपयोग
कच्चे अंडे को फोड़कर उसे जैतून का तेल और शहद के साथ मिलाएं. फिर इसे बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद पानी से धो लें. इससे भी बाल का झड़ना बंद जाएगा. वहीं, ऐसा करने से सिर में नए बाल भी पनप सकते हैं. दुनिया में कई लोग बाल को झड़ने से रोकने के लिए इस तरह का उपाय करते हैं. उन्हें इससे फायदा भी होता है.
प्याज का रस
नारियल तेल व प्याज का रस दोनों ही बालों के लिए उपयोगी होते हैं. इनसे बाल काफी मजबूत हो जाते हैं. इन्हें एक साथ मिलाकर लगाने से हेयर फॉल की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है. वहीं, ऐसा करने से बालों का विकास भी तेजी से होता है.
Share your comments