1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

उम्र से पहले कम होने लगी है आंखों की रोशनी, जानें इसका मुख्य कारण और बचाव

आज के समय में आंखों की रोशनी कम होने की समस्या आम बात हो गई है. आंखों की यह परेशानी बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर एक में यह प्रॉब्लम देखने को मिल रही है. लेकिन इस समस्या के पीछे का कारण क्या है और इसका निदान कैसे किया जा सकता है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं...

KJ Staff
कम उम्र में होने लगी बच्चों की आंखें कमजोर, सांकेतिक तस्वीर
कम उम्र में होने लगी बच्चों की आंखें कमजोर, सांकेतिक तस्वीर

आज के दौर में ज्यादातर लोगों की आंखें कमजोर है. देखा जाए तो कम उम्र के बच्चों की भी आंखें दिन पर दिन कमजोर हो रही है, जिसके चलते उन्हें बचपन में ही चश्मा लग जाता है. इसका मुख्य कारण आज के खान-पान को माना जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ खान-पान से ही बच्चों की आंखे कमजोर नहीं हो रही है. इसके अन्य कई कारण है, जिनके बारे में आज हम आपने इस लेख में विस्तार से जानेंगे.

कम उम्र मे आँखो की रोशनी कम होने के कारण

आंखों का रोशनी प्रभावित होने का कारण रिफ्रैक्टिव एरर हो सकता है. जिसके कारण मायोपिया, हाइपोरिया की समस्या बढ़ जाती हैं. जब प्रकाश की किरणें सीधे आंखों पर पड़ती है तो देखने की क्षमता खत्म हो जाती हैं. ऐसे में जब हम घंटों-घंटो स्क्रिन के सामने बैठे रहते हैं तो आंखों पर स्क्रीन लाइटों का प्रभाव अधिक पड़ता है. जिससे आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती हैं और हम देखने में असमर्थ हो जाते हैं.

नवजात शिशुओं की आँखों में कम रोशनी होने का कारण

जन्म के समय बच्चे की आंखें तेज रोशनी के प्रति बहुत संवेदनशील होती हैं, लेकिन अधिक संवेदनशीलता नवजात शिशुओं की आंखों की समस्याओं में से एक है, लेकिन एक या दो महिने के बाद भी ये प्रॉब्लम ऐसे ही है, तो यह आंखों में बढ़ते दबाव के कारण हो सकता है. साथ ही अगर बच्चों के रोते समय उनकी आंखों में हद से ज्यादा आंसू निकलता हो या आँख अंदर या बाहर की ओर मुड़ी हुई है तो यह भी कम रोशनी के लक्षण हो सकते हैं.

खराब डाइट आंखों पर डालता है प्रभाव

खराब खान-पान भी आपकी आंखों की रोशनी पर काफी हद तक प्रभाव डाल सकता है. हमारे शरीर को कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है, जिससे शरीर का हर अंग बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम रहे. ऐसे ही आखों के लिए भी विटामिन और मिनरल्स की आवश्यकता होती है. 

बचाव एवं उपचार

  1. आंखों की नियमित रूप से जांच करवाते रहना चाहिए.
  2. स्वस्थ रहने का प्रयास करें और योग व कसरत के माध्यम से अपनी सेहत को बनाए रखें.
  3. नियमित रूप से आंखों की एक्सरसाइज करें. जैसे कि- पलके झपकाना, पेंसिल पुशअप्स आदि.
  4. आंखों को धूप से बचाएं. धूप के चश्मे पहने जोUV  किरणों से बचाव करते हैं
  5. कम से कम स्क्रीन का उपयोग करें.

लेखक: नित्य दुबे

English Summary: Eyesight is decreasing before age Published on: 09 October 2024, 03:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News