1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

बासी मुंह गर्म पानी के साथ करें गुड़ का सेवन, शरीर को होंगे ज़बरदस्त फायदे

शरीर को बीमारियों से दूर रखना चाहते हैं, तो रोजाना सुबह बासी मुंह गर्म पानी के साथ गुड़ का सेवन करें, इससे आपको इतने अनगिनत फायदे मिलेंगे....

स्वाति राव
Eating Jaggery with Warm Water
Eating Jaggery with Warm Water

सुबह उठते ही हम सभी की आदत चाय पीने की होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह खाली पेट चाय पीने से हम बीमारियों के शिकंजे में आ सकते हैं? इसलिए आप भी यदि अपनी सेहत को बीमारी से दूर रखना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ज़बरदस्त फोर्मुला बताने जा रहे हैं, जिससे आप कभी बीमारियों के शिकंजे में नहीं पड़ सकते हैं.

यदि आप रोजाना सुबह बासी मुंह गुड़ का सेवन गर्म पानी के साथ करते हैं, तो आपको इतने ज़बरदस्त फायदे मिलेंगे कि आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. तो आइए गुड़ के सेवन से जुड़े ज़बरदस्त फायदों के बारे जानते हैं.

खून साफ़ होता है (Blood Is Clear)

रोजाना बासी मुंह गर्म पानी के साथ गुड़ खाने से शरीर में खून नियमित तौर पर साफ़ होता है. खून साफ होने से कई बीमारियों से बचाव रहता है.

शरीर को मिलती है ताकत  (Body Gets Strength)

बासी मुंह गर्म पानी के साथ गुड़ खाने से शरीर की कमजोरी दूर होती है. गुड़ हमारे शरीर का एनर्जी लेवल बढाता है, इसलिए गुड़ का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी है.

पाचन तंत्र मजबूत करता है (Strengthens The Digestive System)

जिन्हें पाचन सम्बन्धी समस्या है उन लोगों के लिए भी बासी मुंह गर्म पानी के साथ गुड़ का सेवन बहुत लाभदायी माना जाता है, क्योंकि नियमित तौर पर गुड़ का सेवन पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है. इसके अलावा कब्ज, गैस, एसिडिटी जैसी समस्या से भी निजात दिलाता है.

इसे पढ़ें - गुड़ का नैचुरल फेस पैक और हेयर पैक कैसे बनाएं ? बालों और त्वचा के लिए होता है बेहद उपयोगी

कंट्रोल करता है ब्‍लड प्रेशर (Controls Blood Pressure)

गुड़ का सेवन ब्‍लड प्रेशर को नियंत्रित करने में बहुत मददगार साबित होता है इसलिए जिन व्यक्तियों को हाई ब्‍लड प्रेशर की समस्या रहती है उन व्यक्तियों के लिए रोजाना गुड़ का सेवन गर्म पानी के साथ अच्छा माना जाता है. 

हड्डियों को करता है मजबूत (Makes Bones Strong)

गुड़ में पाए जाना वाला कैल्‍शियम और फास्‍फोरस पोषक तत्व शरीर की हड्डियों को मजबूती देने में मददगार साबित होता है.

English Summary: Eating jaggery with stale mouth warm water gives tremendous benefits to the body Published on: 15 April 2022, 09:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News