बेसन का इस्तेमाल कई तरीके के स्वादिष्ट पकवान बनाने में किया जाता है. जैसे - बेसन का हलवा, बेसन का चीला और गट्टे की सब्जी आदि. लेकिन क्या आप जानते है? बेसन खाने के साथ - साथ हमारी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. दरअसल बेसन का उपयोग हम स्किन टैनिंग, अनचाहे बाल एवं फेस पैक बनाने के लिए भी कर सकते है. आइये जानते है इसके फायदों के बारे में.......
ऑयली स्किन के लिए (Oily skin )
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप रोजाना दही, बेसन और नीबू का पेस्ट बना कर लगा सकती है. इससे आपकी त्वचा की गंदगी भी साफ़ होगी और चेहरे में भी निखार आएगा.
टैनिंग के लिए (Tanning skin)
बेसन टैनिंग दूर करने में भी काफी मददगार नुस्खा है. अगर आप रोजाना रात में 1 चमच्च बेसन, 1 चमच्च दही, 2 चमच्च हल्दी और निम्बू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर और उसके बाद ठंडे पानी से साफ कर लेते है. ऐसा करने से आपकी त्वचा का कालापन साफ़ हो जाता है.
चेहरे पर अनचाहे बालो का होना (Unwanted hair)
हमारे शरीर पर छोटे -छोटे बालो का होना एक आम सी बात है. ये हमें धूल व मिट्टी से बचने के लिए होते है. लेकिन चेहरे पर अनचाहे बालो का होना बहुत परेशानी की बात है इससे निजात पाने के लिए बेसन हमारी मदद करता है इसके लिए आप एक कटोरे में बेसन, शहद व नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए इससे चेहरे पर अनचाहे बालो की समस्या खत्म हो जायगी और आपके चेहरा पर निखार आएगा.
पल्लवी सेठी, कृषि जागरण
Share your comments