1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Gastric Problem Remedies: कब्ज़,गैस और दूसरी समस्याओं का समाधान - 'छाछ'

गर्मियों की चिलचिलाती धूप से कई तरह कि समस्याएं पनप रही हैं. इसलिए ठंडे तरल पदार्थों का सेवन करना बहुत फायदेमंद है. आज हम आपको छाछ (लस्सी ) के अनगिनित फायदों के बारे में बताएंगे जो आपको ठंडा रखने के साथ -साथ कई तरह की समस्याओं से भी निजात दिलाने में लाभकारी है.

मनीशा शर्मा
लस्सी पीने से होने वाले फायदे
लस्सी पीने से होने वाले फायदे

गर्मियों की चिलचिलाती धूप से कई तरह कि समस्याएं पनप रही हैं. इसलिए ठंडे तरल पदार्थों का सेवन करना बहुत फायदेमंद है. आज हम आपको छाछ (लस्सी ) के अनगिनित फायदों के बारे में बताएंगे जो आपको ठंडा रखने के साथ -साथ कई तरह की समस्याओं से भी निजात दिलाने में लाभकारी है.

कब्ज से निजात (Relieve constipation)

अगर आप अपने ख़राब खान - पान की वजह से कब्ज के शिकार हैं तो आप रोज़ाना छाछ (लस्सी )में अजवाइन को मिलाकर पिएं. इससे आप कुछ ही दिनों में इस समस्या से निजात पा लेंगे. इसके सेवन से आपका पेट भी स्वस्थ रहेगा.

पाचन तंत्र मजबूत (Strong digestive system)

अगर आपका गर्मियों में ज्यादा खाने का मन नहीं करता तो आप ठंडी छाछ  (लस्सी ) में भुने जीरे के चूर्ण, काली मिर्च के चूर्ण और सेंधा नमक के चूर्ण को एक समान मात्रा में अच्छे से मिलाकर रोज़ाना सेवन करें. इससे आपका पाचन तंत्र भी मजबूत रहेगा और आप भी अपने अंदर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे.

आंख संबंधित समस्या (Eye problem)

अगर आपको गर्मियों में तेज धूप के कारण आँखों में जलन होने लगती है तो आप इस समस्या से राहत पाने के लिए ताज़ी मलाई को अपनी पलकों पर लगाएं. इसके अलावा रोज़ाना ठंडी छाछ (लस्सी )का सेवन करें.

'लू' से बचाव (Protection from loo)

अगर आपको गर्मियों में तेज धूप से जल्दी 'लू' लग जाती है तो आप इस समस्या से बचने के लिए प्रतिदिन छाछ(लस्सी ) का सेवन करें. क्योंकि यह ठंडी होती है और ये आपके शरीर की गर्मी को बाहर निकाल कर उसे ठंडक प्रदान करती है.

हड्डियां को करें मजबूत  (Strengthen Bones)

अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी रहती है तो आप छाछ का सेवन करें क्योंकि इसमें कैल्शियम की मात्रा भी काफी अधिक होती है. इसका रोज़ाना सेवन हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है और आपको गर्मीं की तेज धूप से भी बचाता है.

यह खबर भी पढ़ें: धनिया का बीज दिलाएगा कई समस्याओं से छुटकारा, दूर होगी सेहत की छोटी-बड़ी प्रॉब्लम

चेहरे में चमक (Glow in the face)

अगर गर्मियों में उड़ती धूल-मिट्टी सीधा आपके चेहरे पर आकर चिपक जाती है तो आप रोज़ाना सोने से पहले 2 चम्मच छाछ (लस्सी )में थोड़ा सा बादाम तेल और गुलाबजल की कुछ बूंदों को अच्छे से मिलाकर रूई से अपने चेहरे पर लगाए और अपने हाथों से धीरे-धीरे से रगड़ें . करीब आधे घंटे तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. उसके बाद  हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

English Summary: benefits of buttermilk in summer Published on: 08 April 2019, 05:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News