1. Home
  2. औषधीय फसलें

High demanding Medicinal plants: इन औषधीय पौधों की बढ़ी मांग, इम्युनिटी बढ़ाने में हैं काफी फायदेमंद

महामारी से लड़ने के लिए दुनियार भर के लोग अपने शरीर की इम्युनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बढ़ाने में लगे है ताकि वे इस खतरनाक संक्रमण से बच सकें.जिसके लिए वे इम्युनिटी बूस्टर खाद्य पदार्थों और पेय जैसे औषधीय काढ़े आदि का नियमित रुप से सेवन कर रहे हैं. इम्युनिटी बूस्टर चीजें बनाने के लिए उन्हें औषधीय पौधों की आवश्यकता पड़ रही है.

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा
Home medicinal plants
औषधीय पौधों की बढ़ी ज्यादा मांग

देशभर में फैली महामारी से लड़ने के लिए दुनियार भर के लोग अपने शरीर की इम्युनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बढ़ाने में लगे है ताकि वे इस खतरनाक संक्रमण से बच सकें.जिसके लिए वे इम्युनिटी बूस्टर खाद्य पदार्थों और पेय जैसे औषधीय काढ़े आदि का नियमित रुप से सेवन कर रहे हैं.

इम्युनिटी बूस्टर चीजें बनाने के लिए उन्हें औषधीय पौधों की आवश्यकता पड़ रही है मगर देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से  औषधिय पौधे जैसे- तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, एलोवेरा आदि मिल नहीं पा रहे. जिस कारण अब इनकी मांग भी बढ़  रही है. जिस कारण नर्सरी संचालक इनकी बढ़ती मांग को देखते हुए जल्दी से जल्दी नए पौधे तैयार करने में लगे हैं.मांग बढ़ने से इनकी कीमतों में भी उछाल आ गया है.

इन औषधीय पौधों की बढ़ी ज्यादा मांग (Increased demand for these medicinal plants)

पहले लोग शौकिया तौर पर घरों में एलोवेरा,तुलसी आदि औषधीय पौधे लगाते थे लेकिन जब से कोरोना संक्रमण फैला है तब से लगभग 60 से 70 फीसद लोग औषधीय पौधे घरों में लगा रहे हैं और इनसे बना शुद्ध काढ़े का सेवन कर खुद और परिवार को स्वस्थ रख रहे हैं. क्योंकि कई शोधों में माना गया है कि औषधीय पौधों से बने काढ़े का नियमित सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और ये काढ़ा कई प्रकार की बीमारियों को भी खत्म करता हैं.

एक नर्सरी के संचालक से पता चला है कि  इन औषधीय पौधों (तुलसी, अश्वगंधा,गिलोय,एलोवेरा आदि) को तैयार होने में लगभग 3 से 6 माह तक का समय लगता है. गिलोय, अश्वगंगा, एलोवेरा और तुलसी के पौधों को तैयार करने में दो से तीन महीने लगते हैं.

ये खबर भी पढ़ें: गर्मियों में मच्छरों का खात्मा करेंगे ये घरेलू नुस्खे

जानें बाजार में  इन औषधीय पौधों की कीमत (Know the price of these medicinal plants in the market)

  • गिलोय (Giloy)- 40 से 50 रुपए

  • अश्वगंधा (Ashwaganda)- 50 से 60 रुपए

  • एलोवेरा (Aloevera)-  40 से 50 रुपए

English Summary: High demanding Medicinal plants in the corona period is very important in increasing immunity. Published on: 27 June 2020, 05:10 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News