1. Home
  2. औषधीय फसलें

बाकुची की खेती से होगा मुनाफा, ऐसे करें उत्तम खेती

कम लागत में बड़े मुनाफे वाली खेती करना चाहते हैं, तो बाकुची आपके लिए उपयोगी हो सकती है. जी हां, किसी औषधि की तरह प्रयोग होने वाली बाकुची आपके कमाई का श्रोत बन सकती है. बदलते हुए समय के साथ आज इसका उपयोग कई तरह के कामों के लिए किया जाने लगा है.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार
babachi

कम लागत में बड़े मुनाफे वाली खेती करना चाहते हैं, तो बाकुची आपके लिए उपयोगी हो सकती है. जी हां, किसी औषधि की तरह प्रयोग होने वाली बाकुची आपके कमाई का श्रोत बन सकती है. बदलते हुए समय के साथ आज इसका उपयोग कई तरह के कामों के लिए किया जाने लगा है. बड़ी दवा कंपनियां तो इसे हाथों-हाथ लेती है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

बीजों में होता है सुगंध

इसके बीजों में एक अलग तरह का सुगंध होता है एवं इसकी पत्तियां एक अंगुल चौड़ी होती है. गुलाबी रंग के उगने वाले इसके फूल आसानी से पहचाने जा सकते हैं. इसके दानों पर छिलका होता है, जिसका रंग काला होता है. खुरदरी छिलके के अंदर सफेद रंग की दालें होती है.

स्वाद

इसका स्वाद कड़वा लेकिन हल्का मीठा होता है. बाकुची का पौधा वर्ष भर उगने में सक्षम है. आम तौर पर इसकी लंबाई 60 से 100 सेमी तक हो सकती है. इसके बीजों पर एक चिपचिपे पदार्थ होता है, जिससे तेल निकाला जाता है.

जलवायु और मिट्टी

इसकी खेती मध्यम बुलई से लेकर काली दोमट मिट्टी पर आसानी से हो सकती है. कम से मध्यम वर्षा वाले उप उष्ण कटिबंधीय जलवायु में अधिक लाभ मिलने की संभावना होती है.

ये खबर भी पढ़े: री-यूज तकनीक बागवानी का कमाल, देशभर में प्रसिद्ध हुए राजा बोस

maxres

खेत की तैयारी

इसकी खेती से पहले भूमि की जुताई जरूरी है. दो से तीन बार भूमि को अच्छी तरह जोतकर मिट्टी को भुरभुरा बना लें. खाद की विशेष जरूरत नहीं है, लेकिन आप मिट्टी की आवश्यकताओं को देखते हुए खाद डाल सकते हैं.

रोपाई

बीजों को कतार में 60 गुणा 30 सेमी की दूरी पर बोना सही है. वैसे आप चाहें तो बाकुची के वृक्षारोपण और बगीचों में अन्य फसल के तौर पर भी इसकी खेती कर सकते हैं.

सिंचाई

इसे अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है. लेकिन फिर भी अगर वर्षा न हो तो आंशिक सूखे की स्थिति हो, तो सिंचाई करें.

कटाई

बुवाई के 200 दिनों में फलियों के बैंगनी होने पर फसल तैयार हो जाती है. इनके सूखने के बाद ही बीज एकत्रित किए जाते है.

(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)

English Summary: farmers can earn huge profit by bakuchi farming know more for excellent results Published on: 20 June 2020, 07:52 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News