Top 5 Varieties Of Mango: आम खाना लगभग सभी लोग पसंद करते हैं, इसमें पाए जाने वाले जरुरी पोषक तत्व हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. गर्मी के मौसम की शुरूआत होते हैं, बाजारों में इनकी मांग बढ़ जाती है, जिससे किसान इनकी खेती से काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको आम की टॉप 5 किस्मों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी खेती करके किसान काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. यदि आप भी आम की बागवानी करने का मन बना रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. आइये जानें आम की टॉप 5 उन्नत किस्मों के बारें में....
दशहरी आम
आम की सभी वैरायटियों में दशहरी आम सबसे लोकप्रिय माना जाता है. अधिकतर लोग दशहरी आम को खाना पंसद करते हैं, क्योंकि यह काफी मीठा और रसीला होता है. भारत के उत्तरी क्षेत्रों में आम की खेती सबसे अधिक की जाती है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद में आम का सबसे अधिक उत्पादन किया जाता है. दशहरी आम आकार में छोटे से लेकर मध्यम आकार के होते हैं और इसके फल का रंग पिला होता है.
ये भी पढ़ें: भारत की 5 सबसे लोकप्रिय लीची की किस्में, प्रति पेड़ से मिलेगी 100 किलो तक उपज
बंबई आम
आम की बंबई किस्म बिहार के कुछ क्षेत्रों में पाई जाती है. इस किस्म के आम को बिहार और पश्चिम बंगाल में मालदा के नाम से भी पहचाना जाता है. बंबई किस्म के आम का आकार मध्यम, अंडाकार और थोड़ा तिरछा होता है. इसके फल का रंग पीला है और यह खानें ज्यादा स्वादिष्ट होता है.
अलफांसो आम
भारत की सबसे खास किस्मों में से एक अल्फांसो आम भी है. इसे किसानों के बीच आम का सरताज भी कहा जाता है. यह आम की एक खास किस्म है, जो अपनी मिठास, सुगंध और स्वाद के लिए पूरे देश में मशहूर है. अलफांसो आम का वजन लगभग 150 से 300 ग्राम तक होता है. इसका फल अंडाकार और मध्यम आकार का होता है. आम की इस किस्म को देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से पहचाना जाता है.
बंगलोरा आम
बंगलोर आम को देश की प्रमुख किस्मों में से एक है, इसे देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से पहचाना जाता है. इस किस्म के आम को तोतापुरी, कल्लमई, थेवडियामुथी, कलेक्टर, सुंदरशा, बर्मोडिला, किल्ली मुक्कू और गिल्ली मुक्कू इत्यादि के नाम से भी पहचाना जाता है. बंगलोरा आम का आकार मध्यम से थोड़ा बड़ा होता है और इसका रंग सुनहरा पीला होता है.
बॉम्बे ग्रीन आम
आम की यह बॉम्बे ग्रीन किस्म भारत के उत्तरी क्षेत्रों में पाई जाती है. ज्यादातार लोग इस किस्म के आम को मालदा के नाम से भी पहचानते हैं. इस आम का आकार अंडाकार और आयताकार होता है. सेहत के लिए आम की इस किस्म को काफी लाभदायक माना जाता है. आम की इस किस्म की खासियत है कि इसका फल कई दिनों तक ख़राब नही होता और यह बहुत जल्द पकने वाली किस्म है.
Share your comments